Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

बाइक राइड सेवा प्रदाता कंपनी रैपिडो ने अब बाइक रेंटल सेवा की भी शुरुआत कर दी है, अब कंपनी की राइड के लिए इंतजार नहीं करना होगा, ग्राहक खुद बाइक पर रेंट लेकर चला सकेंगे। यह रेंटल सर्विस अभी वर्तमान में देश के 6 शहरों में शुरू की गयी है।

Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

पहले रैपिडो से बाइक बुलाने पर कंपनी की बाइक के आने का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब आप प्रति घंटे के आधार पर रैपिडो के बाइक को रेंट में ले सकते हैं, इसके लिए आपको 99 रुपये/घंटा की कीमत चुकानी होगी।

Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

इसकी मदद से ग्राहक एक बार में ही कई जगह व कही भी जा सकते हैं, साथ ही ग्राहकों को कई बार बुकिंग नहीं करानी पड़ेगी। कंपनी ने कोविड19 की वजह से ग्राहकों के बदलते जरूरत की वजह से यह रेंटल सर्विस लाया है।

Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

इस न्हई सर्विस का लाभ वर्तमान में बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर व कोलकाता के ग्राहक उठा सकते हैं। कंपनी आने वाले समय में इस सर्विस को और भी अन्य शहरों में बढ़ा सकती है, हालांकि कंपनी ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है।

Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

बतातें चले कि बार बार राइड बदलने व कई बाइक में बैठने से कोविड19 का खतरा अधिक हो जाता है, जिस वजह से कंपनी के ग्राहक अब एक ही बाइक से कई जगह जा सकते हैं। यह सेवा 1 घंटे से लेकर 6 घंटे तक के लिए उपलब्ध है।

Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

कंपनी ने यह सेवा कुल पांच पॅकेज में उपलब्ध कराई है, पहले पैकेज में एक घंटे के लिए 99 रुपये चुकाने होंगे और 10 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। दो घंटे के लिए यह 199 रुपये है और इसमें 20 किमी का सफर कर सकते हैं।

Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

तीसरी पैकेज में 3 घंटे के लिए 299 रुपये चुकाने होंगे और 30 किमी का सफर कर सकते हैं। चौथे में 399 रुपये चुकाने होंगे, यह 4 घंटे के लिए है और 40 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।

Rapido Rental Services Launched: रैपिडो ने छह शहरों में बाइक रेंटल सर्विस की शरू की, जानें

इसके बाद आखिरी पैकेज 6 घंटे के लिए है जिसमें 599 रुपये चुकाने होंगे व कुल 60 किमी का सफर किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि इन लिमिट के ऊपर आप चलाते हैं तो प्रति मिनट 1।5 रुपये व प्रति किमी 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rapido Rental Services Launched In 6 Cities. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 10, 2021, 17:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X