Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480Km

भारतीय बाजार में आजकल लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ज्यादा डिमांड है। इसके देखते हुए ओला और सिंपल ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार दिए हैं। लेकिन राफ्ट मोटर्स (Raft Motors) ने इन सभी स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का दावा किया है।

Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480 किमी

मुंबई आधारित राफ्ट मोटर्स ने हाल ही में इंडस एनएक्स (INDUS NX) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख किलोमीटर की वारंटी और सिंगल चार्ज पर 480 किलोमीटर की रेंज के साथ पेश की गई है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे ज्यादा रेंज देने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480 किमी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें एंट्री लेवल, मिड रेंज और टॉप वैरिएंट शामिल है। समय बचाने के लिए इस स्कूटर में 10 एम्पीयर का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। राफ्ट की इंडस एनएक्स स्कूटर रिवर्स गियर, थेफ्ट अलार्म, कीलेस-स्टार्ट, रिमोट-लॉकिंग, स्टाइलिश डिस्क ब्रेक और चाइल्ड-सेफ पार्किंग मोड जैसे नेक्स्ट जनरेशन फीचर्स के साथ आती है।

Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480 किमी

राफ्ट इंडस एनएक्स के एंट्री लेवल मॉडल में 48V 65Ah का रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है यानी इसकी बैटरी को स्कूटर से निकाल कर चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 156 किलोमीटर की रेंज देती है। मुंबई में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,18,500 रुपये रखी गई है।

Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480 किमी

राफ्ट इंडस एनएक्स मिड-रेंज मॉडल में भी समान फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इस मॉडल में कंपनी ने 48V 135Ah का फिक्स बैटरी पैक लगाया है जिसमें स्कूटर से निकाल कर चार्ज करने की सुविधा नहीं दी गई है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह स्कूटर 324 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस वैरिएंट की कीमत 1,91,976 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है।

Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480 किमी

इंडस एनएक्स का टॉप मॉडल सबसे ज्यादा रेंज देता है। इसमें कंपनी ने डुअल बैटरी का विकल्प दिया है जिसकी कुल क्षमता 9.6 kWh है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह स्कूटर 480 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इंडस एनएक्स के टॉप वैरिएंट की कीमत 2,57,431 रुपये (एक्स-शोरूम) मुंबई रखी गई है।

Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480 किमी

भारत में 550 से ज्यादा शहरों में राफ्ट मोटर्स के डीलरशिप मौजूद हैं। कंपनी ने मार्च 2022 के अंत तक भारत के हर शहर में और मार्च 2023 तक दुनिया के हर देश में अपनी उपस्थिति बनाने का लक्ष्य रखा है। राफ्ट मोटर्स का कहना है कि कंपनी को दुनिया के हर कोने से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

Raft Indus NX: सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 480 किमी

इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी बनाती है। कंपनी ने एंड्रॉइड-आधारित स्मार्ट टीवी और हाई-फाई कराओके साउंड सिस्टम भी लॉन्च किया है, जिसने हाल ही के दिनों में भारी लोकप्रियता और मांग हासिल की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Raft indus nx electric scooter with 480 km range launched features details
Story first published: Wednesday, September 29, 2021, 12:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X