प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता प्योर ईवी (Pure EV) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपना पहला ई-बॉक्स (eBox) फ्लैगशिप स्टोर खोला है। प्योर ईवी वर्तमान में चार मॉडलों का निर्माण कर रही हैं। इनमें दो हाई स्पीड और दो कम स्पीड स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। प्योर ईवी अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाले स्कूटर्स बना रही है जो सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देते हैं।

प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने के अलावा कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी का भी उत्पादन करती है। कंपनी ने अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की योजना भी तैयार की है जिसके तहत कंपनी हर साल 2 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का निर्माण करेगी। फिलहाल कंपनी अपने संयंत्र में सालाना 20,000 स्कूटरों का निर्माण कर रही है।

प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

कंपनी भारतीय बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी की मांग को पूरा करने के लिए 2022 तक एक नए प्लांट की स्थापना भी करेगी। इसके अलावा कंपनी बैटरी की बिक्री के लिए देश भर में रिटेल स्टोर भी खोलेगी।

प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

प्योर ईवी भारत में एक बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और रिसर्च सेंटर का भी संचालन कर रही है, जहां शोधकर्ताओं की टीम द्वारा लिथियम आयन बैटरी को कुशल बनाने के लिए बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम पर शोध कार्य किया जा रहा है।

प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मॉडल पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए केवल पांच-एम्पीयर इलेक्ट्रिक सॉकेट की जरूरत होती है।

प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

सभी मॉडलों में एरोडायनामिक बॉडी, मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप, 4-इंच एलसीडी स्क्रीन, राउंडेड मिरर्स और फैट रबर टायर्स में 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। मॉडल छह रंगों- सफेद, लाल, नीला, काला, ग्रे और चांदी में उपलब्ध हैं।

प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

कंपनी अपने स्कूटरों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस समर्थित तकनीक का इस्तेमाल करती है। इस तकनीक की मदद से लिथियम आयन बैटरी के सेल या किसी अन्य कंपोनेंट में आई खराबी का पता लगाया जाता है। खराबी का पता लगाने के बाद स्कूटर का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस उसे ठीक करने का भी प्रयास करता है।

प्योर ईवी ने दिल्ली में खोला फ्लैगशिप स्टोर, चार स्कूटर होंगे उपलब्ध

प्योर ईवी चार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इनमें ईप्लूटो 7जी, ईप्लूटो, ईट्रांस ईट्रांस प्लस और ईट्रॉन शामिल है। प्योर ईवी ने बताया है कि कंपनी जल्द ही अपनी उत्पादक क्षमता को बढ़ाकर स्कूटरों की आपूर्ती में इजाफा करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pure EV flagship eBox store in Delhi. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X