Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

प्योर ईवी एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी है जिसकी शुरुआत आईआईटी हैदराबाद से की गई थी। अब कंपनी में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समर्थित अपडेट लेकर आई है जिससे इसे सर्विस सेंटर में लेजाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से स्कूटर अपने आप ही बैटरी से जुड़ी समस्या का पता लगाएगी और उसे ठीक करेगी।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

नेक्स्ट जनरेशन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

कंपनी अपने स्कूटरों में नेक्स्ट जनरेशन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रही है। इस तकनीक की मदद से लिथियम आयन बैटरी के सेल या किसी अन्य कंपोनेंट में आई खराबी का पता लगाया जा सकेगा। खराबी का पता लगाने के बाद स्कूटर का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस उसे ठीक करने का भी प्रयास करेगा।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

रिपोर्ट के अनुसार इस तकनीक से स्कूटर की बैटरी में कुछ केमिकल रिएक्शन होगा जिससे बैटरी को ठीक किया जा सकेगा। कंपनी बताती है कि लिथियम आयन बैटरी का निर्माण कई सेल को जोड़ कर किया जाता है।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

आमतौर पर बैटरी का स्ट्रक्चर ऐसा होता है कि अगर एक सेल मे भी खराबी आ जाए तो बैटरी काम करना बंद कर देती है। इस तकनीक की मदद से बैटरी का हरेक सेल स्वतंत्र रूप से काम करेगा। अगर एक सेल खराब होता है तो बाकी बचे सेल काम करेंगे और स्कूटर सामान्य रूप से चलेगी।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

यह तकनीक कंपनी को बताएगी कि किस सेल को बदलना है जिससे बैटरी की रिप्लेसमेंट आसान हो जाएगी। प्योर ईवी का कहना है कि कंपनी ने आईआईटी हैदराबाद के कैंपस के बहार अनुसंधान केंद्र खोला है।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

यहां पर इन-हाउस बैटरी निर्माण की सुविधा भी है। इस सेंटर पर कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर रिसर्च करती है। यह टीम अधिक क्षमता वाली हाई परफॉरमेंस लिथियम बैटरी के विकास के लिए काम कर रही है।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

प्योर ईवी पांच इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इनमे ईप्लूटो 7जी, ईप्लूटो, ईट्रांस ईट्रांस प्लस और ईट्रॉन शामिल है। प्योर ईवी ने बताया है कि कंपनी अपने उत्पादक क्षमता में इजाफा कर रही है।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

फिलहाल कंपनी अपने संयंत्र में सालाना 20,000 स्कूटरों का निर्माण कर रही है जिसे कुछ वर्षों में बढ़ाकर 2,00,000 यूनिट करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने यह भी बताया कि अगले साल 2 लाख वर्ग फीट के प्लांट में उत्पादन शुरू किये जाएगा।

Pure EV AI Technology: बैटरी खराब होने पर अपने आप होगी ठीक, इस ई-स्कूटर में मिलेगी यह तकनीक

प्योर ईवी ने बताया कि ईट्रांस प्लस स्कूटर की लॉन्च बड़ी उपलब्धि है। कंपनी ने कोरोना महामारी के दौर में भी अनुसंधान और विकास को जारी रखा है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तक इस स्कूटर कि हाई स्पीड मॉडल को उतारा जाएगा, जिसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pure EV launched artificial intelligence technology for batteries. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 5, 2021, 19:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X