Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

पियाजियो वेस्पा स्कूटर की 75वीं वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने वेस्पा स्कूटरों की 75वीं वर्षगांठ मॉडल का खुलासा किया है। इस मॉडल को एक नए रंग विकल्प और बैजिंग के साथ पेश किया गया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल वेस्पा जीटीएस और वेस्पा प्रिमावेरा के साथ उपलब्ध है। यह मॉडल वेस्पा 125 सीसी और 300 सीसी स्कूटरों के साथ उपलब्ध है।

Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

कंपनी के इस स्पेशल एडिशन सीरीज को "सीरीज 75" के नाम से बेचा जाएगा। एनिवर्सरी एडिशन माॅडल में येलो मैटेलिक रंग दिया गया है। स्कूटर के साइड पैनल में 75 एडिशन मॉडल की बैजिंग दी गई है। एनिवर्सरी एडिशन माॅडल में एक बैक माउंटेड बड़ा लेदर बैग दिया गया है जिसमें कुछ जरूरत के सामान को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

इस स्कूटर को स्पेशल बनाने के लिए कंपनी ने इसे वेलकम किट के साथ पेश किया है। इस किट में एक इटालियन सिल्क स्कार्फ, एक विंटेज वेस्पा प्लेट, पर्सनलाइज्ड ऑनर बुक और आठ कलेक्टर पोस्ट कार्ड दिया गया है जो कि वेस्पा स्कूटर के 75 साल के इतिहास की झलक देता है। 75वीं एनिवर्सरी मॉडल भारत में जल्द ही लॉन्च किये जाएंगे।

Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बढ़ते चलन को देखते हुए वेस्पा स्कूटर्स जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने पर विचार कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर भारतीय परिवेश ध्यान को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, कंपनी अभी इसके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन पर काम कर रही है।

Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कई बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार दिया है, ऐसे में स्कूटर निर्माण में अग्रणी वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने में पीछे नहीं रहना चाहती है।

Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

वेस्पा की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ग्राहकों के डिमांड को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, इसमें रेंज, सुरक्षा, कीमत आदि शामिल है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सही पॉवरट्रेन की तलाश की जा रही है। कंपनी स्कूटर का तकनीकी विकास अपने बल-बूते पर कर रही है।

Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

बता दें कि वेस्पा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज प्रदान करेगी। इस स्कूटर में 4.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पॉवरट्रेन के साथ यह स्कूटर 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगी।

Vespa 75th Anniversary Edition Scooter Unveiled: वेस्पा ने किया 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर का खुलासा

वर्तमान में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, एथर 450 एक्स, टीवीएस आईक्यूब सहित कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बेचे जा रहे हैं। ऐसे में वेस्पा को इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत व रेंज का खास तौर पर ध्यान रखना होगा ताकि मौजूदा स्कूटरों को टक्कर दे सके। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2022 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio unveiled Vespa 75th anniversary edition scooter features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 9, 2021, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X