Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

पियाजियो (Piaggio) बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने बैटरी से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का खुलासा इसी साल मई में किया था। Piaggio One एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी लेकिन इसमें राइडर को कम्फर्ट देने के लिए बड़ा फुटरेस्ट मिलेगा। इसमें यात्रियों के लिए रिमूवेबल फुटबोर्ड की सुविधा भी मिलेगी।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Piaggio One के बारे में दावा किया जाता है कि यह सेगमेंट में एकमात्र स्कूटर है जो जेट हेलमेट को स्टोर करने के लिए पर्याप्त बड़े डिब्बे के साथ आता है। इस स्कूटर का बाहरी डिजाइन एक साधारण स्कूटर के जैसा है। इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस स्टार्ट सिस्टम और एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

जानकारी के मुताबिक, Piaggio इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स - One और Active में उतारा जाएगा। Active वेरिएंट में One के मुकाबले ज्यादा रेंज और स्पीड दी जा सकती है। Piaggio One में 1.2 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 1.6 Bhp का पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा। यह स्कूटर 43 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है और फुल चार्ज पर यह 55-60 किलोमीटर की ड्राइव रेंज देगी।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह स्कूटर लगभग एक मोपेड के जैसा परफॉर्मेंस प्रदान करेगी। Piaggio के टॉप Active वेरिएंट में ज्यादा क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 2.6 Bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत भी Piaggio One से अधिक होगी।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी इन दोनों स्कूटरों में काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) का इस्तेमाल कर रही है जो कंपनी की खुद की विकसित की गई रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग तकनीक (Regenerative Braking System) है।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस स्कूटर में 5.5 इंच का कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो बाहर की रौशनी और रंग के हिसाब से विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए खुद ही डिस्प्ले के रंग को बदल देता है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड - ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। राइडिंग मोड के हिसाब स्कूटर की रेंज में बदलाव होगा। स्कूटर के डिस्प्ले पर स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज और चार्जिंग की जानकारी मिलेगी।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

एक मोपेड के जैसे Piaggio One में सीट की ऊंचाई काफी कम दी गई है। इसकी सीट की ऊंचाई केवल 770 mm है जिससे इसमें छोटे कद के लोग भी आसानी से बैठ सकेंगे। इसके अलावा स्कूटर में हाइड्राॅलिक सस्पेंशन, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर भी मिलेंगे।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Piaggio One Electric Scooter भी रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी, जिससे इसे चार्ज करने में बहुत आसानी होगी। कंपनी ने इस बात को भी साफ किया है कि नया One Electric Scooter इस साल जून से यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Piaggio One: 43 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड, फुल चार्ज पर 60 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Piaggio ने यह भी उल्लेख किया कि Electric Scooter को वैश्विक उत्सर्जन-मुक्त मोबिलिटी की ओर लक्षित किया गया है, जिसका अर्थ है कि नए मॉडल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में घरेलू बजारों मेज भी पेश किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio one electric scooter to launch soon in international market details
Story first published: Friday, September 10, 2021, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X