Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

स्कूटर एवं बाइक निर्माता कंपनी Piaggio ने अपना नया Piaggio One Electric Scooter पेश कर दिया है। इस Electric Scooter का आधिकारिक खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TIK TOK पर किया गया है। कंपनी ने इस का भी खुलासा किया है कि Piaggio अपने नए Electric Scooter के लिए युवा ग्राहकों को टारगेट कर रही है।

Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

जानकारी के अनुसार नए Piaggio One Electric Scooter को कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। इन फीचर्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों ओर LED लाइट्स, एक की-लेस स्टार्ट सिस्टम और एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज शामिल है।

Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

इसके अलावा अतिरिक्त आराम के लिए लोअर सीट, मजबूत पुल-आउट फुटपेग और एक विस्तृत फुटबोर्ड को भी शामिल किया गया है। फिलहाल Piaggio ने अपने इस Electric Scooter के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।

Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

माना जा रहा है कि इस Electric Scooter को आगामी 28 मई को 2021 बीजिंग मोटर शो में ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने उल्लेख किया कि Piaggio One को कई वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग पावर और रेंज को शामिल किया जाएगा।

Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

Piaggio One Electric Scooter भी रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी, जिससे इसे चार्ज करने में बहुत आसानी होगी। कंपनी ने इस बात को भी साफ किया है कि नया One Electric Scooter इस साल जून से यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

Piaggio ने यह भी उल्लेख किया कि Electric Scooter को वैश्विक उत्सर्जन-मुक्त मोबिलिटी की ओर लक्षित किया गया है, जिसका अर्थ है कि नए मॉडल को अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में थोड़ा बाद के चरण बद्ध तरीके से भी पेश किया जा सकता है।

Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

बता दें कि इस माह Piaggio Vehicles ने भारत में 100 दिनों में 100 डीलरशिप (Dealership) खोल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस योजना के तहत कंपनी भारत में अपने दोपहिया और तिपहिया वाहनों की पहुंच बढ़ा रही है।

Piaggio One Electric Scooter का हुआ खुलासा, जल्द होगी ग्लोबल स्तर पर पेश

कंपनी ने भारत में अपने तिपहिया कमर्शियल वाहनों (CV) की पहुंच को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अब कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में प्रवेश कर चुकी है। Piaggio डीलरशिप की बात करें तो कंपनी भारत में 725 डीलरशिप और 1,100 कस्टमर टचपॉइंट का संचालन कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio One Electric Scooter Officially Unveiled Ahead Of Its Global Debut Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 25, 2021, 12:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X