ओमेगा सायकी ने पेश किया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फ्लीट ऑपरेटर और डिलीवरी के आएगी काम

ओमेगा सायकी मोबिलिटी ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का खुलासा किया है। कंपनी ने अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक स्कूटर - Zoro और Fiare का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया है कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग अगस्त के अंत में शुरू की जाएगी जबकि डिलीवरी त्योहारों में शुरू होगी। कंपनी ने पुणे के शोरूम में अपने मॉडलों को पेश किया है।

ओमेगा सायकी ने पेश किया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फ्लीट ऑपरेटर और डिलीवरी के आएगी काम

क्या हैं फीचर्स

ओमेगा सायकी के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इन स्कूटरों को पूरी तरह चार्ज करने पर 80-85 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकेगा। ग्राहकों के लिए यह स्कूटर 7 रंग विकल्पों में उपलब्ध की जाएगी। इन स्कूटरों में एलईडी लाइट, एलसीडी डिस्प्ले, यूएसबी सॉकेट, फोन चार्जिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

ओमेगा साइकी मोबिलिटी के फाउंडर, उदय नारंग का कहना है कि कंपनी फिलहाल बिजनेस-टू-बिजनेस मॉडल पर काम कर रही है। जिसके तहत कंपनी फ्लीट ऑपरेटर, फूड डिलीवरी और फार्मा सेक्टर जैसे ग्राहकों पर उत्पाद को केंद्रित कर रही है। कंपनी जल्द ही आम ग्राहकों के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करेगी।

ओमेगा सायकी ने पेश किया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फ्लीट ऑपरेटर और डिलीवरी के आएगी काम

ओमेगा ने हाल ही में पुणे में अपना फ्लैगशिप स्टोर खोला है और पूरे भारत में 15 शोरूम का संचालन कर रही है। कंपनी ने इस साल के अंत तक 115 डीलरशिप व कस्टमर टच-प्वाॅइंट खोलने की योजना बनाई है जिसमें से 10 फ्लैगशिप स्टोर होंगे।

ओमेगा सायकी ने पेश किया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फ्लीट ऑपरेटर और डिलीवरी के आएगी काम

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी बढ़ी

जून 2021 में भारी उद्योग मंत्रालय ने फेम-2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है। मंत्रालय ने पहले प्रति kWh बैटरी क्षमता पर सब्सिडी को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है। ओमेगा के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को भी इस योजना के तहत भारी छूट का फायदा जाएगा।

ओमेगा सायकी ने पेश किया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फ्लीट ऑपरेटर और डिलीवरी के आएगी काम

इलेक्ट्रिक वाहनों पर नहीं लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन शुल्क से छूट देने की घोषणा की है। मंत्रालय ने एक सूचना में बताया है कि बैटरी से चलने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। इस फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक रजिस्ट्रेशन शुल्क की बचत कर सकते हैं।

ओमेगा सायकी ने पेश किया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फ्लीट ऑपरेटर और डिलीवरी के आएगी काम

सरकार ने पिछले कुछ सालों से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का काफी तेजी से विकास किया है। इसके लिए सरकार निजी कंपनियों और वाहन निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रही है। केंद्र सरकार फेम-2 (FAME-2) स्कीम की मदद से इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस पर छूट दे रही है ताकि इन्हे ग्राहकों के लिए किफायती बनाया जा सके।

कितने बिके इलेक्ट्रिक वाहन?

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो, वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 2,95,497 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे। वहीं, वित्तीय वर्ष 2021 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 19 फीसदी गिर कर 2,38,120 यूनिट रह गई। देश भर में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए के लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित हुई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Omega seiki mobility unveiled two electric scooters speed range features booking details
Story first published: Friday, August 6, 2021, 14:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X