Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने भविष्य में कंपनी की योजनाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सीईओ ने गुरुवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम को तैयार करने की योजना पर बात की है। उन्होंने कंपनी की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि जल्द ही कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार के क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी।

Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

अपने ब्लॉग में उन्होंने कहा कि लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति सकारात्मकता बढ़ रही है। इसलिए भविष्य में व्यक्तिगत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों की मांग में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी। इसके लिए हमें हर पर्सनल वाहन सेगमेंट में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहना होगा।

Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

उन्होंने कहा कि, "हम पहले से ही अपने फ्यूचरफैक्ट्री के साथ यहां आगे बढ़ चुके हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री है। ओला एस 1, बाजार में अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर है। आने वाले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटरों और कार के साथ अपनी ईवी रेंज का विस्तार करेंगे।"

Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

उन्होंने कहा कि डीलरशिप आधारित बिक्री और सेवाओं का मौजूदा मॉडल पुराना हो चुका है और इसे बदलने की जरूरत है। ओला उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन मल्टी-ब्रांड चॉइस, घर पर ही टेस्ट राइड, पर्सनलाइज्ड फाइनेंसिंग और लोन की सुविधा दे रही है।"

Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

ओला सीईओ ने कहा, "हमारे AI आधारित इलेक्ट्रिक वाहन ईंधन से चलने वाले वाहनों से कहीं ज्यादा कुशल हैं और देखते ही देखते हम इन्हें पीछे छोड़ देंगे। हम अपने स्कूटरों को आधुनकि फीचर्स बेहतर डिजाइन और ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से लाएंगे।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ओला के उत्पाद सस्ते और अच्छे होंगे साथ ही कस्टमाइजेशन भी प्रदान करेंगे।

Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

ओला ने पिछले महीने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल, ओला S1 और S1 प्रो को लॉन्च किया है। इन दोनों स्कूटरों की सेल ऐसी चल रही है कि कंपनी ने केवल दो दिनों में ही 1,100 करोड़ रुपये के स्कूटर बेच दिए। फिलहाल, स्कूटरों की बिक्री बंद है लेकिन कंपनी 1 नवंबर से बिक्री दोबारा शुरू करेगी। बता दें कि कंपनी ने 15 सितंबर और 16 सितंबर को हर सेकंड 4 स्कूटरों की बिक्री की है।

Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

कंपनी ने Ola Scooter के 2 मॉडल उतारे हैं। इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है। ग्राहक केंद्र सरकार की फेम2 (FAME-2) सब्सिडी और राज्य सरकारों की ओर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

Ola के सीईओ ने कहा- अभी तो है शुरूआत, इस तरह के वाहनों को लाने की है प्लानिंग

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पावर जेनरेट करता है। इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जबकि फास्ट चार्जर की मदद से इसे महज 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Ola का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 से 190 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola to setup electric vehicle ecosystem planning new ev products cars motorcycles details
Story first published: Thursday, September 23, 2021, 20:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X