Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 99,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है, इसे आज लॉन्च कर दिया गया है। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 499 रुपये में शुरू की जा चुकी है। इसे 2 वैरिएंट में लाया गया है, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गयी है तथा कुल 10 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट

एस1 - 99,999 रुपये

एस1 प्रो - 1.29 लाख रुपये

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाईन

ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल डिजाईन दिया है, सामने ओला के बैज देखें जा सकते हैं। इसके हेडलाइट क्लस्टर में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी सेटअप दिया गया है।

Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

अन्य फीचर्स

  • एलईडी टेललाइट
  • बड़ी सीट
  • अलॉय व्हील्स
  • पीछे ग्रैब रेल
  • 50 लीटर स्टोरेज
  • सामने सामान रखने की जगह
  • क्रूज कंट्रोल
  • हिल होल्ड
  • Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

    ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज व चार्जिंग

    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 3.92 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है, इसे बाहर नहीं निकाला जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।

    कंपनी का दावा है कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 मिनट में 0 - 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। हालांकि 18 मिनट में यह 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा और 75 किमी का रेंज प्रदान करेगा। इसे घर पर 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

    Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी
    • 0 से 40 किमी/घंटा - 3 सेकंड में
    • टॉप स्पीड: 115 किमी/घंटा
    • राइड मोड: नार्मल, स्पोर्ट, हाइपर
    • 750W पोर्टेबल चार्जर
    • ओला ने हाइपरचार्जर नेटवर्क की घोषणा की है। कंपनी पहले साल में 400 शहरों में 1 लाख चार्जिंग स्पॉट तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसकी शुरुआत 100 शहरों में 5000 चार्जिंग स्टेशन लगाकर किया जाएगा।

      Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

      ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स व तकनीक

      इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टेड स्मार्ट तकनीक दी गयी है। इसे टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले की मदद से उपयोग में लाया जा सकता है। यह स्कूटर को स्मार्टफोन एप्लीकेशन से जोड़ने में मदद करता है, इस ऐप से स्कूटर से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन सहित कई तरह की जानकारी ले सकते हैं।

      Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

      स्कूटर के साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा जिसे साधारण वॉल सॉकेट पर लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड भी दिया गया है जिससे पार्किंग के दौरान, या कही संकरी जगह से बाहर निकलने में आसानी होगी। इसमें कीलेस एंट्री भी दिया गया है।

      Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

      ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग व डिलीवरी

      ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 जुलाई से शुरू की गयी थी, इसे 499 देकर बुक किया जा सकता है। इसे पहले 24 घंटे में 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल गयी थी। ग्राहकों को ओला स्कूटर सीधे उनके घर पर ही डिलीवर की जायेगी। इसे 8 सिंतबर से खरीदा जा सकता है तथा इसकी डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जायेगी।

      Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

      ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन व आकार

      ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कंपनी की तमिल नाडु स्थित फैक्ट्री में किया जाएगा।कंपनी हर साल 1 करोड़ स्कूटर उत्पादन की क्षमता रखती है।

      आकार की बात करें तो ओला एस1 की लंबाई 1860 मिमी, चौड़ाई 700 मिमी, ऊँचाई 1155 मिमी है, इसका व्हीलबेस 1345 मिमी व इसका वजन 74 किलोग्राम रखा जाएगा।

      Ola S1 Electric Scooter 99,999 रुपये में हुई लॉन्च, 181 किमी रेंज, फीचर्स, फ़ास्ट चार्जिंग, डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी

      ड्राइवस्पार्क के विचार

      ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और अब कीमत की घोषणा के बाद बुकिंग में और भी इजाफा देखा जा सकता है। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में एथर 450एक्स, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटर को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 electric scooter launched price rs 99999 range charging features battery delivery details
Story first published: Sunday, August 15, 2021, 14:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X