Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

Ola Electric अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 सितंबर से शुरू करने वाली है लेकिन उसके पहले कंपनी को 5 लाख प्री-बुकिंग मिल चुकी है। एक अधिकारी ने कहा कि इसमें से 40 - 50 प्रतिशत बिक्री के रूप में परिवर्तित हो सकती है, इसकी बुकिंग 15 अगस्त को शुरू की गयी थी, कंपनी ने अभी तक इसका उत्पादन शुरू नहीं किया है।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

Ola S1 Electric स्कूटर की दीवानगी इतनी थी कि 8 सितंबर को बुकिंग शुरू होने के साथ कंपनी की वेबसाईट ही क्रैश हो गयी, उसके बाद कहा गया कि रात 9 बजे से बिक्री शुरू की जायेगी लेकिन तब तक भी कोई समाधान नहीं हो सका। ऐसे में कंपनी बिक्री अब 15 सितंबर से शुरू करने वाली है, अब देखना होगा उस दिन कंपनी इसे संभाल पाती है या नहीं।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

प्री-बुकिंग के बारें में ओला इलेक्ट्रिक के वाइस प्रेसीडेंट (कॉर्पोरेट एफेयर), बीसी दत्ता ने कहा कि जितनी बुकिंग मिली है वह कंपनी के वार्षिक उत्पादन का एक चौथाई है। वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक अपने तमिल नाडु स्थित प्लांट को रोल आउट करने की तैयारी में है, इसका उत्पादन अक्टूबर में शुरू किया जा सकता है।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

बतातें चले कि इस प्लांट को चार महीने में तैयार किया गया है जो कि 500 एकड़ में फैला हुआ है जिसे फ्यूचर फैक्ट्री नाम दिया गया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया फैक्ट्री है, इस प्रोजेक्ट में 2400 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस प्लांट को फेज अनुसार तैयार किया जा रहा है और कंपनी उत्पादन क्षमता को 2022 में 50 लाख व 2023 तक 1 करोड़ करने वाली है।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

यह पूरी दुनिया के दोपहिया उत्पादन का 15 प्रतिशत होने वाला है। सिर्फ भारत ही नहीं कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन के 20 प्रतिशत उत्पादन को दक्षिण एशिया, यूरोप व लैटिन अमेरिका में भेजने वाली है। इससे कीमत कितनी प्रभावित होगी और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भविष्य में कितनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, यह तो देखना होगा।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

भारत में फेम 2 स्कीम के तहत प्रति kilo watt hour पर 15,000 रुपये की छूट दी जा रही है जो कि 10,000 रुपये है। Ola S1 Pro स्कूटर 3।9kWh बैटरी के साथ आती है जिस वजह से 40 प्रतिशत का फेम सब्सिडी मिलेगी, जिस वजह से सब्सिडी छूट के बाद इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसके साथ ही रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन फीस में छूट की वजह से इसकी ऑन-रोड कीमत कम हो जाती है।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

देश के अलग-अलग राज्यों में फेम-2 स्कीम के अतिरिक्त सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए आपको अपने राज्य में सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं, चेक कर सकते हैं। इसका लाभ Ola S1 खरीदने के बाद लिया जा सकता है। वर्तमान में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, राजस्थान व ओड़िशा में सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

हालांकि इसके बावजूद इलेक्ट्रिक वाहन को ट्रेंड में लाने के लिए कई नई नीतियां लाने की जरूरत है, इसमें चार्जिंग की जरूरत, पार्किंग में छूट और शहर स्तर अपर जरुरी छूट देने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपना सके। इसमें पेट्रोल की बढ़ती कीमत और स्कूटर्स की बढ़ती रेंज का भी बड़ा योगदान होगा।

Ola Electric को लॉन्च से पहले मिली 5 लाख प्री-बुकिंग, क्या कंपनी पूरा कर पाएगी मांग?

ड्राइवस्पार्क के विचार

Ola S1 Electric को शानदार प्रतिक्रिया मिली है लेकिन कंपनी शुरूआती चरण में इसे संभालने में नाकाम रही है। जिस तरह से कंपनी को बुकिंग मिली है, अगर यह बिक्री में बदलती है तो ग्राहकों को 3 से 4 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 electric scooter bookings production capacity delivery details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X