Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric निकट भविष्य में कई बैटरी चालित दोपहिया वाहनों के साथ अपने लाइनअप का विस्तार करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी प्रवेश करने की भी योजना बना रही है और कथित तौर पर एक इलेक्ट्रिक कार के विकास के लिए प्रमुख कर्मियों को काम पर रखा है।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

बेंगलुरु स्थित EV निर्माता का अगला बड़ा लॉन्च एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है, जो मौजूदा Ola S1 रेंज की तुलना में अधिक किफायती होगा। एक नई रिपोर्ट के अनुसार Ola Electric एक नया ई-स्कूटर विकसित कर रही है, जो Ola S1 के नीचे उतारा जाएगा और कंपनी के टू-व्हीलर लाइनअप में एंट्री-लेवल मॉडल होगा।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ola Series S रखा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ola Electric ने पहले ही दर्ज करा लिया है। यह नया ई-स्कूटर सबसे अधिक उसी S1 श्रृंखला पर आधारित हो सकता है और इसे अधिक किफायती बनाने के लिए कुछ फीचर्स को हटा दिया जाएगा।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

लागत कम करने का सबसे प्रभावी तरीका S1 में मौजूदा 3kWh बैटरी को कम रेटिंग वाली बैटरी से बदलना है। यह बैटरी कम क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजेगी। इसके परिणामस्वरूप अधिक रूढ़िवादी परफॉर्मेंस के साथ-साथ कम सिंगल-चार्ज रेंज भी होगी।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

यहां तक कि अधिक मामूली बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन के साथ नए ई-स्कूटर से लगभग 75-80 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। हालांकि पावरट्रेन से सटीक नंबर्स का अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सकता है।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

इसके अलावा इस नई Ola Electric स्कूटर से टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, स्पीकर्स और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स में भी कटौती हो सकती है। इसके अलावा रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक, वॉयस असिस्टेंट, वाईफाई कनेक्टिविटी और जियो-फेंसिंग जैसे अन्य प्रीमियम फीचर्स भी हटाए जा सकते हैं।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूदा मॉडलों में लगाए 12-इंच के अलॉय व्हील्स की जगह पर साधारण स्टील व्हील्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। Ola Scooter के इस नए वेरिएंट की कीमत भी कम होगी। बता दें कि Ola Electric Scooter S1 की मौजूदा कीमत 1 लाख रुपये से कम है, जो FAME-II और राज्य सब्सिडी के साथ और कम हो जाती है।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

Ola Electric Scooter के आगामी किफायती वर्जन की कीमत 70 हजार रुपये से 80 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है, जिससे यह भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर ICE इंजन वाली Honda Activa और TVS Jupiter की प्राइस रेंज में आ जाएगी और इनको कड़ी टक्कर देगी।

Ola Electric लॉन्च करेगी एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa और Jupiter जैसी होगी कीमत

मौजूदा समय में Ola Electric दो स्कूटर्स Ola S1 और Ola S1 Pro को पेश कर रही है, जो एक दूसरे के बीच एक ही इलेक्ट्रिक मोटर को साझा करते हैं। लेकिन जहां Ola S1 में 2.98kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल होता है, वहीं Ola S1 Pro में 3.97kWh की बड़ी बैटरी पैक लगाई जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric to launch new electric scooter at more affordable price details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X