ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम सिंपल वन: लाॅन्च से पहले जानें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) को 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसी दिन सिंपल एनर्जी भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार, यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कई नए फीचर्स और एडवांस तकनीक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएंगी जिससे दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। यहां हम आपको बताएंगे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और सिंपल वन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में एक दूसरे को कैसे टक्कर देती हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम सिंपल वन: लाॅन्च से पहले जानें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

1. डिजाइन

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन नीदरलैंड की 'ऐपस्कूटर इटर्गो' के डिजाइन पर आधारित है। यह स्कूटर एक पारंपरिक स्कूटर जैसी दिखती है लेकिन इसका डिजाइन काफी मॉडर्न है। यह स्कूटर स्टाइलिश फ्रेम और पैनल के साथ आती हैं जिसमें काफी कम कट व क्रीज दिए गए हैं। ओला स्कूटर का डिजाइन साधारण है इसलिए यह हर उम्र के लोगों पर फिट बैठेगी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल आठ रंगों में जाएगा। वहीं, दूसरी ओर सिंपल वन स्पोर्टी डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर कई बार टेस्टिंग के दौरान सामने आई है जिसके मुताबिक इसमें स्लिम फ्रंट और बैक प्रोफाइल दिया गया है। स्कूटर के फ्रंट एप्रन में बड़ा एलईडी हेडलाइट दिया गया है जो बेहद आकर्षक है। इस स्कूटर में राइडर को अग्रेसिव राइडिंग पोजीशन मिलेगी। सिंपल वन को 3-4 रंग विकल्प में पेश किया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम सिंपल वन: लाॅन्च से पहले जानें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

2. फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इन स्कूटरों में एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया जाएगा जो मल्टी-फंक्शन फीचर्स के साथ आएगा। दोनों स्कूटरों में टीएफटी फुल कलर डिस्प्ले, नेविगेशन, क्लाउड स्टोरेज, इंटरनेट कनेक्टिविटी, रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम सिंपल वन: लाॅन्च से पहले जानें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

3. बैटरी और रेंज

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW से 6 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर सिर्फ 18 मिनट के चार्ज में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं, नार्मल चार्जर से इसे चार्ज होने में 2-2.5 घंटे समय लगेगा। फुल चार्ज पर 130-150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर / घंटा तक हो सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम सिंपल वन: लाॅन्च से पहले जानें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

वहीं, कंपनी सिंपल वन में 4.8 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 240 किलोमीटर की रेंज देगी। यह स्कूटर स्पीड के मामले में भी बेहद आकर्षक होगी। यह एक हाई स्पीड स्कूटर होगी जो 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम होगी। वहीं, यह 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 3.6 सेकंड में हासिल कर सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम सिंपल वन: लाॅन्च से पहले जानें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

4. कीमत और बुकिंग

ओला लगातार अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रचार सोशल मीडिया हैंडल पर कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Ola Electric Scooter Price) का खुलासा लॉन्च के दिन यानी 15 अगस्त को किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर 499 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम सिंपल वन: लाॅन्च से पहले जानें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

सिंपल वन की कीमत (Simple One Price) भी आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है। कंपनी इसकी बुकिंग 15 अगस्त से शुरू करने जा रही है। इसे 1947 रुपये का भुगतान कर बुक किया जा सकेगा। जानकारी के असनुसार, इसे 1 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है। फिलहाल, दोनों कंपनियों ये नहीं बताया है कि स्कूटर की बिक्री के लिए डीलरशिप और ऑनलाइन के बीच कौन सा माध्यम अपनाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter vs simple one expected features specs comparison details
Story first published: Saturday, August 14, 2021, 13:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X