ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफाॅर्मेंस की तुलना

ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओला की स्कूटर बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450एक्स जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगी। फिलहाल, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह एक प्रीमियम फीचर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। यहां हम आपको बताएंगे कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर किन मामलों में बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450एक्स को टक्कर देगी। आइये जानते हैं...

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफार्मेंस की तुलना

1. डिजाइन

बजाज चेतक

बजाज चेतक के डिजाइन में ओल्ड स्टाइल रेट्रो स्कूटर की झलक देखने को मिलती है। इसका डिजाइन एक पारंपरिक पेट्रोल स्कूटर के जैसा है। इस स्कूटर के इंजन कम्पार्टमेंट में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगाई गई है। इसमें एलईडी हेडलाइट, राउंड एलईडी डीआरएल लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी इंडिकेटर लाइट लगाए गए हैं। इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो स्कूटर की विजुअल अपील को बढ़ाते हैं। यह स्कूटर सिंपल डिजाइन में काफी आकर्षक दिखती है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफार्मेंस की तुलना

टीवीएस आई-क्यूब

टीवीएस आई-क्यूब को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है जिसके कारण यह साधारण स्कूटर से काफी अलग दिखती है। स्कूटर को क्लीन लुक के साथ काफी कम कट व क्रीज दिए गए हैं। स्कूटर के फ्रंट एप्रन में स्लिम एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। स्कूटर में 5-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक और व्हाइट रंग में की गई फिनिशिंग इसे शानदार लोक देती है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफार्मेंस की तुलना

एथर 450 एक्स

एथर 450एक्स इस सेगमेंट में सबसे अग्रेसिव और स्पोर्टी स्कूटर है। यह स्कूटर स्लिम फ्रंट और टेल डिजाइन के साथ फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप में आती है। एथर 450एक्स को स्पोर्टी लुक देने लिए इसके फ्रंट एप्रन में कई जगह कट व क्रीज दिए गए हैं। स्कूटर में वर्टीकल शेप में हेडलाइट पैनल दिया गया है जो सामने से इसे शानदार लुक देता है। इस स्कूटर में बजाज चेतक और टीवीएस आई-क्यूब के मिक़बले बड़े अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफार्मेंस की तुलना

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अर्बन स्टाइलिश स्कूटर है। इस स्कूटर को काफी कम कट व क्रीज के साथ क्लीन डिजाइन दिया गया है। स्कूटर में ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिया गया है। इस स्कूटर में काफी स्लिम साइड पैनल लगाए गए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफार्मेंस की तुलना

2. फीचर्स

बजाज चेतक

टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर / डिस्प्ले

कनेक्टेड तकनीक

जियो टैगिंग / जियो फेंसिंग फीचर

टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन

मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट

की-लेस इग्निशन

3-राइडिंग मोड

टीवीएस आई-क्यूब

फुल कलर डिजिटल डिस्प्ले

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

अंडर सीट लाइट

यूएसबी चार्जिंग सॉकेट

पार्किंग असिस्ट

3-राइडिंग मोड

रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग

ओवरस्पीडिंग अलर्ट

नेविगेशन सिस्टम

कॉल-एसएमएस अलर्ट

एथर 450 एक्स

बिल्ट इन गूगल मैप नेविगेशन

इंटरनेट कनेक्टिविटी

डिजिटल स्टोरेज फंक्शन

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम

4जी-एलटीई सिम कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक और कॉल कंट्रोल

3-राइडिंग मोड

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

7-इंच फुल कलर टचस्क्रीन

बिल्ट-इन ओला एप्लीकेशन

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम

चार्जिंग कंट्रोल

इंटरनेट कनेक्टिविटी

नेविगेशन

म्यूजिक कंट्रोल

फोन कंट्रोल

एडवांस डायग्नोस्टिक

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफार्मेंस की तुलना

3. रेंज, चार्जिंग टाइम और टॉप स्पीड

बजाज चेतक

रेंज- 95 किलोमीटर

चार्जिंग टाइम- 5 घंटा

टॉप स्पीड - 70 किलोमीटर प्रतिघंटा

टीवीएस आई-क्यूब

रेंज - 75 किलोमीटर

चार्जिंग टाइम - 5 घंटा

टॉप स्पीड - 78 किलोमीटर प्रतिघंटा

एथर 450 एक्स

रेंज - 85 किलोमीटर

चार्जिंग टाइम - 4 घंटा

टॉप स्पीड - 80 किलोमीटर प्रतिघंटा

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

रेंज -150 किलोमीटर

चार्जिंग टाइम - 2 घंटा (अनुमानित)

टॉप स्पीड - 90 किलोमीटर प्रतिघंटा

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इन स्कूटरों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स, रेंज और परफार्मेंस की तुलना

4. कीमत

बजाज चेतक- 1 लाख रुपये

टीवीएस आई-क्यूब - 1 लाख रुपये

एथर 450 एक्स- 1.32 लाख रुपये

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर - 1 लाख रुपये (अनुमानित)

सभी कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) के आधार पर लागू हैं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter comparison. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 16, 2021, 14:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X