कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारतीय ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने इस स्कूटर के रंगों का खुलासा कर दिया है और बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इस स्कूटर की ऑनलाइन डिलीवरी या डीलरशिप से डिलीवरी देने का विकल्प दे रही है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट में पूछा है कि वे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी किस माध्यम से लेना पसंद करेंगे।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

उन्होंने एक ट्विटर पोल (Poll) किया और अपने फाॅलोअर्स से पूछा कि वे कसी माध्यम में स्कूटर की डिलीवरी लेना चाहते हैं। इसमें उन्होंने स्कूटर को ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाने पर सुझाव मांगा। इसमें 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें स्कूटर की डिलीवरी ऑनलाइन चाहिए जबकि 40 प्रतिशत लोगों ने डीलरशिप से स्कूटर की डिलीवरी लेने का विकल्प पसंद किया।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

ट्विटर पर लोगों ऑनलाइन या डीलरशिप से डिलीवरी लेने का अलग -अलग तर्क भी दे रहे हैं। ऑनलाइन डिलीवरी का विकल्प चुनने वाले लोगों का कहना है कि कोरोना संकट के मौजूदा समय में ऑनलाइन डिलीवरी लेना ही बेहतर होगा। इससे डीलरशिप पर जाए बिना स्कूटर घर पर डिलीवर कर दी जाएगी।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

वहीं, डीलरशिप से डिलीवरी लेने का विकल्प चुनने वाले लोगों का कहना है कि वह स्कूटर की पहली झलक पाना चाहते हैं। डीलरशिप पर स्कूटर को जांच परख कर उसकी डिलीवरी लेना सबसे बेहतर होता है। कुछ लोगों ने यह भी सवाल किया कि स्कूटर की डिलीवरी छोटे शहरों में उपलब्ध होगी या नहीं। लोग यह भी पूछ रहे हैं कि डीलरशिप किन शहरों में और कब तक खोली जाएगी।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू होने के बाद इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर ही कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा बुकिंग रिसीव कर ली थी।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में 10 रंगों में लाया जाएगा। ओला स्कूटर की बुकिंग कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर 500 रुपये की राशि चुका कर की जा सकती है। जानकारी के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 100-150 किलोमीटर की रेंज देगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर / घंटा तक होगी। इस स्पेसिफिकेशन के साथ यह ज्यादा रेंज वाली हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में शामिल होगी।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

स्कूटर के साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा जिसे साधारण वॉल सॉकेट पर लगा कर चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर को पूरी तरह चार्ज करने में 2-2.5 घंटे समय लगेगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला एथर 450एक्स से होने वाला है। हालांकि, बाजार में यह स्कूटर बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी टक्कर देगी।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर कई हाई-टेक फीचर्स से लैस होगी। इस स्कूटर में डुअल पॉड एलईडी हेडलाइट, कलर एलसीडी डिस्प्ले, क्लाउड कनेक्टिविटी, नेविगेशन तकनीक, रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

कंपनी तमिलनाडु में दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही है जहां जल्द ही स्कूटरों का उत्पादन शुरू किया जाएगा। ओला फैक्ट्री में प्रारंभिक चरण में प्रतिवर्ष 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाए जाएंगे। वहीं, परिचालन पूरी तरह शुरू होने के बाद प्लांट में हर साल 1 करोड़ वाहन बनाने की क्षमता होगी। स्कूटरों के अलावा इस फैक्ट्री में बैटरी का भी उत्पादन किया जाएगा।

कैसे चाहिए ओला स्कूटर की डिलीवरी, सीधे घर पर या डीलरशिप से? कंपनी ने पूछा सवाल

मेड-इन-इंडिया स्कूटर भारत में बेचे जाने के अलावा यूरोप, यूके, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में निर्यात किए जाएंगे। ओला ने बताया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पर्तिस्पर्धी होगी जिससे बाजार में मौजूदा अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter to be delivered both by online and through dealerships. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 30, 2021, 20:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X