ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

ओला ने आज भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 99,999 रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश की गई है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट्स - एस1 और एस1 प्रो में उतारी गई है। कंपनी ने इन स्कूटरों को सेगमेंट में सबसे बेहरत फीचर्स और रेंज के साथ पेश किया है। आइये जानते हैं वैरिएंट के अनुसार ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस की जानकारी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

कीमत

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को राज्यों के अनुसार अलग-अलग कीमत पर उतारा गया है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर केंद्र की फेम-2 स्कीम और राज्य सरकारों की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अनुसार सब्सिडी का फायदा दिया जाएगा। कंपनी ने अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी के साथ स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमत की घोषणा की है:

गुजरात

ओला एस1: 79,999 रुपये

ओला एस1 प्रो: 1,09,999 रुपये

दिल्ली

ओला एस1: 85,099 रुपये

ओला एस1 प्रो: 1,10,149 रुपये

राजस्थान

ओला एस1: 89,968 रुपये

ओला एस1 प्रो: 1,19,138 रुपये

महाराष्ट्र

ओला एस1: 94,999 रुपये

ओला एस1 प्रो: 1,24,999 रुपये

अन्य राज्य

ओला एस1: 99,999 रुपये

ओला एस1 प्रो: 1,29,999 रुपये

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद साधारण डिजाइन दिया गया है। यह स्कूटर एक पारंपरिक स्कूटर जैसी दिखती है। हालांकि, इसमें कई नए डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो सेगमेंट में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नहीं है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन क्लीन है और फ्रंट एप्रन में ओला का बैज दिया गया है। स्कूटर में ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट एलईडी डीआरएल लाइट के साथ दिया गया है जो बेहद आकर्षक दीखता है। कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 रंगों में पेश किया है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के ये हैं शानदार फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया हैं जिससे स्कूटर के सभी फीचर्स को नियंत्रित किया जा सकता है। यह स्कूटर स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ आती है। स्कूटर में eSim दिया गया है जिसकी मदद से स्कूटर इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट हो जाती है। स्कूटर पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल और मैसेज की भी सुविधा दी गई है। यही नहीं स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कई विजेट्स दिए गए हैं जिसकी मदद से मौसम, तापमान, कॉल अलर्ट, मैसेजिंग, नेविगेशन, मैप जैसे सभी फीचर्स की सुविधा पायी जा सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल म्यूजिक सुनने के लिए किया जा सकता है साथ ही राइड के समय इससे स्कूटर की आवाज का भी पता चलता है। खास बात यह है कि स्कूटर की आवाज को भी अपने मन मुताबिक बदला जा सकता है। साउंड मोड में स्कूटर की आवाज को चुनने के कई विकल्प दिए गए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

इस स्कूटर में वॉइस असिस्टेंस भी दिया गया है जिसकी सहायता से कॉल रिसीव / रिजेक्ट, नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

बैटरी, पॉवर और रेंज

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों मॉडलों में 8.5 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। बता दें कि स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल नहीं है यानी बैटरी को स्कूटर से निकाल कर चार्ज नहीं किया जा सकता। हालांकि, स्कूटर के दोनों मॉडलों की रेंज और टॉप स्पीड अलग-अलग है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक एस1

रेंज - 121 किलोमीटर

टॉप स्पीड - 90 किलोमीटर/घंटा

राइड मोड- नार्मल, स्पोर्ट

चार्जिंग - 18 मिनट में 75 किलोमीटर की चार्ज

बैटरी क्षमता - 2.98 kWh

ओला एस1 प्रो

रेंज - 181 किलोमीटर

टॉप स्पीड - 115 किलोमीटर/घंटा

राइड मोड - नार्मल, स्पोर्ट, हाइपर

चार्जिंग - 18 मिनट में 75 किलोमीटर की चार्ज

बैटरी क्षमता - 3.97 kWh

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

स्कूटर के दोनों मॉडलों में 750 W का ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है जिससे 7 घंटे में स्कूटर को पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, ओला चार्जर प्वाइंट से इसे केवल 60 मिनट में ही पूरा चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 18 मिनट के चार्ज में स्कूटर को 75 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

बुकिंग, सेल्स और उत्पादन

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 499 रुपये का भुगतान करना होगा। स्कूटर की प्री-बुकिंग करा चुके ग्राहक इसे सितंबर से खरीद सकते हैं जबकि स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने स्कूटर की बिक्री के लिए डीलरशिप खोलने की घोषणा नहीं की है। जानकारी के अनुसार, कंपनी स्कूटर की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से ही करने वाली है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर : जानें वेरिएंट के अनुसार कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के तमिलनाडु स्थित ओला गीगा फैक्ट्री में किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में कंपनी हर साल 1 करोड़ से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter s1 and s1 pro variant wise price features specifications details
Story first published: Sunday, August 15, 2021, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X