ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और कितने समय होगी लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाना है, हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च तारीख व कीमत का खुलासा किया है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की जा चुकी है, इसे ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई नए तरह के फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जा रहा है।

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और कितने समय होगी लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त, 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इसे एक लाख से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है, ऐसे में बाजार में उतारे जाने का ग्राहक बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग

इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 499 रुपये की अग्रिम राशि के साथ कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग के कई रिकॉर्ड भी बना रही है, जहाँ इसे पहले ही दिन 1 लाख से अधिक बुकिंग मिली थी, वहीं देश भर के 1000 शहरों से इसकी बुकिंग कंपनी को मिली है।

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और कितने समय होगी लॉन्च

कंपनी ने इसकी बुकिंग की कीमत को वाजिब व रिफंडेबल रखा है। ऐसे में कोई भी ग्राहक अपनी बुकिंग किसी भी कारण से कैंसल कराना चाहते हैं तो उन्हें उनकी बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से वापिस मिल जायेगी, उन्हें कोई कैंसलिंग चार्ज नहीं लगेगा।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अनुमानित कीमत

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अनुमानित कीमत

हमारा अनुमान है कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम हो सकती है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी और राज्य सरकारों से मिलने वाली रियायतों के बाद यह स्कूटर और भी किफायती हो जाएगी। साथ ही कई राज्यों में भी इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और कितने समय होगी लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी जैसे स्कूटर्स को टक्कर देने वाली है। इन स्कूटर्स की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रखी गयी है, ऐसे में कंपनी प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने के लिए कीमत को भी प्रतिस्पर्धी रख सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सीधे कंपनी द्वारा की जायेगी या कंपनी इसके लिए डीलरशिप खोलेगी, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। इसको लेकर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविष अग्रवाल ने लोगों से सवाल भी पूछा था, हालाँकि अभी तक किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है।

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और कितने समय होगी लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW से 6 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर सिर्फ 18 मिनट के चार्ज में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं, नार्मल चार्जर से इसे चार्ज होने में 2-2।5 घंटे समय लगेगा। फुल चार्ज पर 100-150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब देखना होगा कि कंपनी रेंज, फीचर्स, कीमत, चार्जिंग आदि के मामलें में ग्राहकों को खुश कर पाती है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter launch on 15th august bookings delivery details
Story first published: Wednesday, August 11, 2021, 16:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X