Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

ओला इलेक्ट्रिक ने बीते दिन ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एस1 और एस1 प्रो को बाजार में उतारा है। लेकिन भारतीय बाजार में पहले से ही कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं, जो ओला इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। इन स्कूटर्स में बजाज चेतक, एथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब का नाम शामिल है। आइए आपको बताते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अपने प्रतिद्वंद्वयों से कितनी अलग है।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है और इसके एस1 प्रो वैरिएंट को 1,29,999 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है। यह कीमत गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों में है, क्योंकि इन राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग है।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

वहीं बजाज ऑटो अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अर्बन वैरिएंट को 1 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट को 1.15 लाख रुपये में बेच रही है। वहीं एथर 450 प्लस को 1,13,416 रुपये और एथर 450एक्स को 1,32,426 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। टीवीएस आईक्यूब को कंपनी 1,10,506 रुपये में बेच रही है।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

रेंज और परफॉर्मेंस

ओला एस1 की अधिकतम रेंज 121 किलोमीटर रखी गई है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा है। इस वैरिएंट में दो राइड मोड- नार्मल व स्पोर्ट मिलते हैं। वहीं ओला एस1 प्रो की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 181 किलोमीटर तक है, जबकि इसकी टॉप स्पीड - 115 किलोमीटर/घंटा है और इसमें तीन राइड मोड- नार्मल, स्पोर्ट और हाइपर मिलते हैं।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

बजाज चेतक के लिए कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर ईको मोड पर 95 किमी की रेंज और स्पोर्ट मोड पर 85 किमी की रेंज देती है। इसकी टॉप-स्पीड 70 किमी/घंटा है। एथर 450एक्स इको मोड पर 85 किमी और राइड मोड पर 70 किमी की रेंज देती है, वहीं इसकी टॉप-स्पीड 80 किमी/घंटा है। टीवीएस आईक्यूब ईको मोड पर 75 किमी की रेंज देती है और इसकी टॉप-स्पीड 78 किमी/घंटा है।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर

ओला एस1 में 2.98 किलोवाट आवर की बैटरी लगाई है, वहीं ओला एस1 प्रो में 3.97 किलोवाट आवर की बैटरी लगाई गई है। इन दोनों स्कूटर्स में 8.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। फास्ट चार्जर से यह दोनों वैरिएंट 18 मिनट में 75 किलोमीटर की रेंज तक चार्ज हो सकती हैं, वहीं 750 वाट के होम चार्जर से चार्ज करने में 7 घंटों का समय लगता है।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 4.08 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.89 किलोवाट आवर की बैटरी लगाई गई है। इसे होम सॉकेट से 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। वहीं एथर 450एक्स में 2.9 किलोवाट आवर की बैटरी लगाई गई है।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है और इसे 3 घंटा 35 में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टीवीएस आईक्यूब की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.25 किलोवाट आवर की बैटरी के साथ 4.4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। इसकी बैटरी होम चार्जर से 5 घंटे में चार्ज हो जाती है।

Ola Electric Scooter vs Bajaj Chetak vs Ather 450X vs TVS iQube: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस व चार्जिंग समय

ड्राइवस्पार्क के विचार

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारकर बजाज, एथर और टीवीएस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के सामने चुनौती पेश की है। बजाज चेतक, एथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब के मुकाबले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा किफायती कीमत और ज्यादा रेंज क्षमता के साथ उतारा गया है, जो कि इसके लिए एक फायदे मंद चीज हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter comparison with bajaj chetak ather 450x tvs iqube details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X