ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की चल रही है जबरदस्त बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। यह स्कूटर 15 जुलाई से कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध की गई है। एक ताजा रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि बुकिंग शुरू होने के महज 24 घण्टों के भीतर ही 1 लाख से ज्यादा स्कूटरों की बुकिंग कर ली गई है। कंपनी का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के बाद वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक दर्ज की गई है। पिछले दिनों ज्यादा ट्रैफिक के चलते कंपनी के वेबसाइट क्रैश हो गई थी जिसे कुछ ही मिनटों में कंपनी ने ठीक कर लिया।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त हुई बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, "मैं पूरे भारत में ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं। स्कूटर में ग्राहकों की दिलचस्पी यह संकेत देती है कि ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए तैयार हैं। दुनिया को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ले जाने के हमारे मिशन में यह एक बहुत बड़ा कदम है। मैं उन सभी उपभोक्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ओला स्कूटर बुक किया है और ईवी क्रांति में शामिल हुए हैं। ये तो बस शुरुआत है!"

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त हुई बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

सूत्रों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के द्वारा कराए गए पेटेंट से स्कूटरों का नाम भी सामने आ चुका है। पेटेंट की जानकारी के मुताबिक ओला स्कूटर को दो वैरिएंट - एस1 और एस1 प्रो में लाया जा सकता है। दोनों वैरिएंट की बिक्री 'एस' सीरीज स्कूटर के तहत की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से मॉडलों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त हुई बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 100-150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर / घंटा तक हो सकती है। इस स्पेसिफिकेशन के साथ यह ज्यादा रेंज वाली हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में शामिल होगी। स्कूटर के साथ एक होम चार्जर दिया जिसे जाएगा जिसे साधारण वॉल सॉकेट पर लगा कर चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर को पूरी तरह चार्ज करने में 2-2.5 घंटे समय लगेगा।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त हुई बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला एथर 450एक्स से होने वाला है। हालांकि, बाजार में यह स्कूटर बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी टक्कर देगी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त हुई बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर कई हाई-टेक फीचर्स से लैस होगी। इस स्कूटर में डुअल पॉड एलईडी हेडलाइट, कलर एलसीडी डिस्प्ले, क्लाउड कनेक्टिविटी, नेविगेशन तकनीक, रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त हुई बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

कंपनी तमिलनाडु में दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही है जहां जल्द ही स्कूटरों का उत्पादन शुरू किया जाएगा। ओला फैक्ट्री में प्रारंभिक चरण में प्रतिवर्ष 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाए जाएंगे। वहीं, परिचालन पूरी तरह शुरू होने के बाद प्लांट में हर साल 1 करोड़ वाहन बनाने की क्षमता होगी। इस प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हर दिन 25,000 बैटरियां भी बनाई जाएंगी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त हुई बुकिंग, महज 24 घंटे में 1 लाख ग्राहकों ने बुक कराई स्कूटर

मेड-इन-इंडिया स्कूटर भारत में बेचे जाने के अलावा यूरोप, यूके, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में निर्यात किए जाएंगे। ओला ने बताया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पर्तिस्पर्धी होगी जिससे बाजार में मौजूदा अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter 1 lakh units booked in 24 hours details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 17, 2021, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X