Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ओकिनावा ऑटोटेक ने राजस्थान में एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 150 करोड़ का निवेश करने की योजना तैयार की है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, अगले वित्तीय वर्ष में 1 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए वाहन उत्पादन को गति देने के लिए नए प्लांट को शुरू करने की योजना बनाई गई है।

Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

ओकिनावा स्कूटरों की बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा कमर्शियल प्लेटफॉर्म के उपभोक्ताओं को जाता है। कंपनी बड़े स्तर पर डिलीवरी कंपनियों और सर्विस पार्टनर्स को स्कूटर उपलब्ध कराती है। कंपनी ने बताया है कि नए प्लांट में शुरूआती चरण में प्रतिवर्ष 5-6 लाख टू-व्हीलर का निर्माण किया जाएगा। क्षमता बढ़ने पर 10 लाख से अधिक वाहनों का निर्माण किया जा सकेगा।

Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

कंपनी इस प्लांट को राजस्थान में पहले से स्थापित प्लांट के नजदीक शुरू करने वाली है। नए प्लांट में बने स्कूटरों को कमर्शियल और पर्सनल, दोनों की उपभोक्ताओं को बेचा जाएगा।

Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

पिछले हफ्ते, ओकिनावा ऑटोटेक ने ओकिनावा डुअल स्कूटर लॉन्च किया था। यह स्कूटर जो सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देती है। इस स्कूटर में 48W 55Ah की निकाले जाने वाली लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। यह स्कूटर 250 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

ओकिनावा इस साल की पहली छमाही में हाई-स्पीड मोटरसाइकिल OK100 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बिक्री के आंकड़ों को बताते हुए कहा कि ओकिनावा ऑटोटेक चालू वित्त वर्ष के अंत तक लगभग 1 लाख स्कूटरों की बिक्री कर लेगी। यह आंकड़ा 2017 में कंपनी के अस्तित्व में आने के बाद हासिल किया जाएगा।

Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

हाल ही में ओकिनावा ने एसिड बैटरी वाले मॉडलों को बंद कर दिया है। अब कंपनी केवल लिथियम आयन वाले मॉडलों की बिक्री करेगी। कंपनी ने कहा कि समय के साथ तकनीक में बेहतरी आई है और अब लीड एसिड बैटरी का उपयोग बंद हो गया है। लीड एसिड की जगह लिथियम आयन बैटरी तकनीक रूप से अधिक एडवांस और उपयोग में आसान होती हैं।

Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

ओकिनावा ने पिछले साल टू-व्हीलर एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरूआत की थी। इसके तहत कंपनी पुराने टू-व्हीलर पेट्रोल वाहनों को खरीदेगी और इसके बदले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट देगी। इस ऑफर की शुरुआत अहमदाबाद, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर और पुणे में की गई है।

Okinawa To Setup New Plant: ओकिनावा लगाएगी 150 करोड़ रुपये की नई प्लांट, इस साल बेचेगी 1 लाख स्कूटर

पुराने टू-व्हीलर की खरीद कीमत तय करने के लिए ओकिनावा ने क्रेडआर के साथ साझेदारी की है। अपने पुराने बाइक व स्कूटर की रिसेल वैल्यू का पता लगाने के लिए ओकिनावा के वेबसाइट पर जाकर टू-व्हीलर की जानकारी दर्ज करनी होती है, जिसके बाद कंपनी पुराने टू-व्हीलर की रिसेल वैल्यू का क्वोट प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okinawa to setup new manufacturing unit in Rajasthan. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 25, 2021, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X