ये स्वदेशी कंपनी हर साल बनाएगी 10 लाख Electric Scooter, बाइक भी करेगी लाॅन्च

स्वदेश इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) ने घोषणा की है कि कंपनी प्रतिवर्ष 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooters) का निर्माण करेगी। कंपनी राजस्थान के भिवाड़ी संयंत्र में 150 करोड़ रुपये के निवेश से उत्पादन क्षमता को दोगुना करेगी। मौजूदा समय में कंपनी साल में 5 से 6 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बना रही है।

ये स्वदेशी कंपनी हर साल बनाएगी 10 लाख Electric Scooter, बाइक भी करेगी लाॅन्च

Okinawa स्कूटर्स की बिक्री बढ़ी

भारतीय बाजार में काफी समय से मौजूद हीरो इलेक्ट्रिक के बाद ओकिनावा सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। पिछले साल ओकिनावा ने 30,930 यूनिट्स की बिक्री की। ओकिनावा Praise Pro कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है।

ये स्वदेशी कंपनी हर साल बनाएगी 10 लाख Electric Scooter, बाइक भी करेगी लाॅन्च

जल्द शुरू होगा नए मॉडलों का होगा उत्पादन

कंपनी ने एक बयान में बताया है कि भिवाड़ी संयंत्र के विस्तार के बाद उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी साथ ही यहां कुछ नए मॉडलों का उत्पादन शुरू होगा। इस संयंत्र में आने वाली Oki100 और Oki90 इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी क्रूजर सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स भी बनाएगी।

ये स्वदेशी कंपनी हर साल बनाएगी 10 लाख Electric Scooter, बाइक भी करेगी लाॅन्च

स्थानीयकरण पर ध्यान

मौजूदा समय में ओकिनावा के इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाले 92 प्रतिशत कल-पुर्जों का निर्माण भारत में ही किया जाता है। कंपनी स्कूटर के बैटरी का आयत बाहर के देशों से करती है। कंपनी के अनुसार, आने वाले कुछ सालों में उपकरण निर्माण में 100 प्रतिशत स्थानीयकरण हासिल कर किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की PLI योजना का लाभ दिया जा रहा है।

ये स्वदेशी कंपनी हर साल बनाएगी 10 लाख Electric Scooter, बाइक भी करेगी लाॅन्च

कोरोना ने बाजार हुआ अव्यवस्थित

Okinawa ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते घरेलू बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन के कारण शोरूम बंद होने से बिक्री और उत्पादन प्रभावित है। हालांकि, कंपनी का मुनाफा कम नहीं हुआ है। कोविड-19 दिशानिर्देशों के मद्देनजर कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट दफ्तर के कर्मचारियों को घर से काम करने की अपील की है। वहीं प्लांट में भी सीमित संख्या में कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है।

Source: Express Drives

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okinawa plans to manufacture 10 lakh electric scooters a year details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 20:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X