Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में शुरुआती कंपनी होने के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओकिनावा ने खुद को बाजार में एक मजबूत स्थिति में स्थापित किया है। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन शुरुआती दिनों में कुल वॉल्यूम अभी भी कम है।

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

वैसे देखा जाए तो ओकिनावा इलेक्ट्रिक की बिक्री बढ़ रही है। कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी की माने तो ओकिनावा इलेक्ट्रिक बिक्री के मामले में हीरो इलेक्ट्रिक के बाद दूसरे स्थान पर है। बता दें कि हाल ही के महीनों में पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये/लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है। जहां एक ओर यह पेट्रोल चलित दोपहिया मालिकों के लिए परेशानी का सबब है, वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया मालिकों के लिए लाभकारी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनियों के लिए भी फायदेमंद है।

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओकिनावा ने अंतिम तिमाही में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोत्तरी का कारण ईंधन की लगातार बढ़ती कीमत को माना जा रहा है।

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

सिर्फ बिक्री ही नहीं, ओकिनावा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि संभावित ग्राहकों से 3 गुना ज्यादा इंक्वायरी हुई है और ईवी क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। इस बारे में ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी और संस्थापक, जीतेंद्र शर्मा ने जानकारी दी है।

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

उन्होंने कहा कि "भारत में ईवी सेक्टर पिछले तीन सालों से तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए कई पहल कर रही हैं। ईंधन की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी ने उपभोक्ताओं को वैकल्पिक वाहनों जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर प्रेरित किया है।"

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

उन्होंने कहा कि "हम एक कंपनी के रूप में वृद्धि और आईसीई इंजन के साथ सम्‍मिलित इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदान करने का लक्ष्‍य निर्धारित कर रहे हैं।" चूंकि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब चल रही हैं, इसलिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में सकारात्मक उछाल देखा जा रहा है।

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

ओकिनावा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 50,000 रुपये से 1.14 लाख रुपये की कीमत के कुल छह इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। वहीं 2021 में ओकिनावा ने 2 नए हाई-स्पीड दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Okinawa Electric Scooters Sales: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आई 30 की बढ़ोत्तरी, जानें क्यों

बता दें कि कुछ समय पहले ही ओकिनावा ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा डुअल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस नई स्कूटर को मुख्य रूप से बी2बी ऑपरेशंस के उद्देश्य से बाजार में पेश किया गया है। कंपनी ने ओकिनावा डुअल को 58,998 रुपये की कीमत पर पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okinawa Autotech Records 30 Percent Sales Growth Over Last Quarter Reason Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 15, 2021, 19:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X