Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च

ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इन्हें क्रमशः 52,999 रुपये व 63,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है। दोनों ही मॉडल को पांच रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है और इसे लेड एसिड व लिथियम आयन दोनों मॉडल में उपलब्ध कराया गया है।

Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, जानें रेंज, कीमत

ओडिसी ने देश भर में धीरे-धीरे पांव पसारना शुरू कर दिया है और देश भर के कई बड़े शहरों में अपने डीलरशिप खोल रही है। पिछले साल ही कंपनी ने मुंबई में अपनी डीलरशिप खोली थी, इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक के अलावा कई तरह की एक्सेसरीज भी उपलब्ध कराई गयी है।

Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, जानें रेंज, कीमत

ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट की बात करें तो इन्हें ब्लू, रेड, टील ग्रीन, मिडनाईट ब्लैक व मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। नई ओडिसी ई2गो में 250 वाट, 60 वाल्ट बीएलडीसी मोटर (वाटरप्रूफ) इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है।

Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, जानें रेंज, कीमत

इसे दो बैटरी विकल्पमें उपलब्ध कराया गया है, इसमें 1.26 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी व 28 एएच लीड एसिड बैटरी लगाई गयी है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट मेकिनिज्म दिया गया है। इसके लिथियम बैटरी पोर्टेबल है और 3 साल की वारंटी के साथ आती है।

Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, जानें रेंज, कीमत

ओडिसी ई2गो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लो स्पीड मॉडल है जो 25 किमी/घंटा की गति के साथ आती है और फुल रेंज पर 60 किमी के साथ आती है। इसमें रिवर्स गियर फंक्शन, 3 ड्राइव मोड, एलईडी स्पीडोमीटर के साथ आती है।

Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, जानें रेंज, कीमत

इसके साथ ही इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट मोटर लॉकिंग, कीलेस एंट्री व यूएसबी चार्जिंग के साथ आती है। इसके साथ ही सस्पेंसन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क व डुअल स्प्रिंग हाइड्रालिक रियर शॉक अब्जार्बर दिया गया है, जो शहर में चलाने के लिए इसे एक उपयुक्त स्कूटर बनाती है।

Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, जानें रेंज, कीमत

इस अवसर पर ओडिसी इलेक्ट्रिक वहीकल के सीईओ, नेमिन वोरा ने कहा कि "ई2गो को शहरी महिलाओं व युवाओं के लिए टार्गेट किया अजा रहा है जहां सभी अपने हाथ में मोबिलिटी की चाह रखते हैं वह भी बिना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस व लाइसेंस के झंझट के, वाजिब कीमत पर।"

Odysse E2Go Electric Scooter Launched: ओडिसी ई2गो व ई2गो लाइट लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, जानें रेंज, कीमत

कंपनी के शोरूम पर ओडिसी के इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर व एक्सेसरीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मौजूदा समय में कंपनी 6 उत्पादों को बेच रही है, जिनमें बाइक और स्कूटर शामिल हैं। साथ ही सरकार इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी पर छूट उपलब्ध करा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Odysse E2Go Electric Scooter Launched In India, Priced at Rs. 52,999. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 12, 2021, 18:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X