NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

आगरा में स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर और वाहन बैटरी के निर्माता कंपनी एनआईजे ऑटोमोटिव ने अपने लाइनअप में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नाम क्यूवी60, एक्सलेरिओ और फ्लिऑन रखा गया है और इन ई-स्कूटरों से पेट्रोल चालित स्कूटरों के मुकाबले कई फायदे मिलते हैं।

NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

कंपनी का दावा है कि उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आरामदायक राइडिंग, कम सर्विस कॉस्ट और खरीद के एक साल के अंदर एक ही सेगमेंट में पेट्रोल वाहनों के मुकाबले 25 गुना ज्यादा लागत बचत प्रदान करते हैं। ये ई-स्कूटर प्रदूषण के खिलाफ वैश्विक संकट से लड़ने के बनाए गए हैं।

NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

1. एनआईजे क्यूवी60

इस स्कूटर को कंपनी ने 51,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। यह एक हल्की बॉडी के साथ स्टील से बना है, जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्यूबलेस टायर, एक एलईडी कलर डिस्प्ले, की-लेस एंट्री, फाइंड-माई-स्कूटर फ़ीचर, एक एंटी-थेफ्ट लॉक और अलार्म सिस्टम दिया गया है।

NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

यह एक हाई टॉर्क बीएलडीसी मोटर के साथ आती है, जिसे एक 60वोल्ट वीआरएलए बैटरी के माध्यम से ताकत मिलती है। इस स्कूटर में सस्पेंसन एडजस्टेबल रियर शॉक एबजॉर्बर और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 6 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

एनआईजे एक्सलेरिओ

कंपनी ने दूसरी स्कूटर के तौर पर एनआईजे एक्सलेरिओ को पेश किया है, जिसकी कीमत 45,000 रुपये रखी गई है। यह रेड और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक डिजिटल एलईडी स्पीडोमीटर, एक लंबा लेग बोर्ड और पिलियन के लिए काफी कम्फर्ट ऑफर किया गया है।

NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, फाइंड-माई-स्कूटर फंक्शन, रिमोट एक्सेस कंट्रोल और एंटी-थेफ्ट लॉक और अलार्म शामिल हैं। इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने में 60 वोल्ट 3ए चार्जर से 8-10 घंटे का समय लगता है और इससे चलने में सिर्फ 12 पैसे/किमी की लागत आती है।

NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

एनआईजे फ्लिऑन

कंपनी ने इस स्कूटर को 47,000 रुपये की कीमत पर उतारा है। इसे पर्ल व्हाइट, चेरी रेड और पुणे ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें जीपीएस इनेबल्ड सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, आईओटी इनसाइड, रिवर्स और पार्किंग असिस्ट, पुश बटन स्टार्ट और यूएसबी चार्जिंग के साथ 3 राइडिंग मोड्स दिए हैं।

NIJ Launched 3 Electric Scooters: एनआईजे ने लॉन्च की अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज, जानें फीचर्स

इस स्कूटर का कार्ब वेट 86 किग्रा का रखा गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 15 मिमी का है, जबकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्कूटर एक्सीलेरियो स्कूटर के साथ अपनी ऑल पावर, बैटरी, ब्रेकिंग और ट्रांसमिशन विकल्प साझा करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
NIJ Electric Vehicle Company Launched Its 3 Electric Scooter Range Features Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 5, 2021, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X