KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

अंतरराष्ट्रीय बाइक निर्माता कंपनी केटीएम अपनी एक नई बाइक पर काम कर रही है। हाल ही कंपनी की आने वाली केटीएम ड्यूक 390 के बारे में जानकारी सामने आई थी और इसकी पेटेंट इमेज भी सामने आई थी। अब इस बाइक को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

केटीएम अपनी इस नई बाइक में एक नई तकनीक क्रूज कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करेगी, जो कि रडार आधारित होगी। हाल ही में कंपनी की इस नई तकनीक की कुछ पेटेंट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे यह जानकारी मिली है।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

केटीएम की यह तकनीक बॉश द्वारा विकसित की गई तकनीक के जैसी ही है, लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल 2021 बीएमडब्ल्यू आर1250आरटी और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिलों में किया गया है।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

साल 2018 में ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता केटीएम ने खुलासा किया था कि आने वाले समय में वह अपनी बाइक्स में रडार क्रूज कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करेगी, जिसके लिए कंपनी इस तकनीक को विकसित कर रही है।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

हालांकि कंपनी की 1290 सुपर एडवेंचर को कथित तौर पर इस सिस्टम के साथ देखा गया था। पेटेंट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केटीएम ने नेक्स्ट-जेन 390 ड्यूक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

वहीं इस बाइक के ईंधन टैंक, सबफ्रेम और चेसिस बिट्स को बिल्कुल नया लुक दिया गया है। इसके अलावा नई केटीएम 390 ड्यूक में व्हील के डिजाइन को भी बदला गया है। इसमें अलॉय व्हील की जगह नए स्पोक व्हील दिए गए हैं।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

ये सभी बदलाव सुपरमोटो वेरिएंट की ओर इशारा करते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले कुछ दस्तावेज सामने आए थे, जिसमें सुपरमोटो डुअल-परपज के बारे में बताया गया था, जिसे एंट्री-लेवल 125, 250 और 390 रेंज में देखा जा सकता है।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

इन पेटेंट तस्वीरों में बाइक के हेडलैंप डिजाइन को दिखाया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रडार सेंसर को इसके हेडलैंप यूनिट में लगाया जाएगा। इस हेडलैंप का निचला हिस्सा केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर जैसा है।

KTM’s Radar Based Cruise Control: नई केटीएम ड्यूक 390 में मिल सकता है रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल

लेकिन ऊपरी हिस्से पर लगा रडार सेंसर ड्यूक रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है और तीसरी डिजाइन को हस्कवरना स्वार्टपिलेन और विटपिलेन मोटरसाइकिल और नॉर्डेन एडवेंचर में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Source: Bennetts

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
Next-Gen KTM Duke 390 Could Get Radar Based Cruise Control Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 5, 2021, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X