2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

यामाहा ने अपनी 155 cc नेकेड बाइक एमटी-15 को थाईलैंड में नए रंग विकल्प के साथ लॉन्च कर दिया है और बहुत जल्द ही यह बाइक नए रंग में भारत में भी लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने बाइक के कुछ पार्ट्स में नया पेंट दिया है। बात करें यामाहा एमटी-15 के रेसिंग ब्लू पेंट एडिशन की तो इसमें फ्रंट मडगार्ड और फ्यूल टैंक काउल में ग्रे रंग दिया गया है। बाइक के रिम का रंग ब्लू ही रखा गया है।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

इसके अलावा बाइक में कई जगह मैटेलिक ग्रे रंग का भी इस्तेमाल किया गया है। बताया जाता है कि यामाहा एमटी-15 के मॉडल में मिलने वाले सभी कलर ऑप्शन में बदलाव किया गया है। यामाहा एमटी-15 में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 18.5 बीएचपी पॉवर और 14.7 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

कंपनी ने इस बाइक को नेकेड स्पोर्टी डिजाइन दिया है जो काफी यूनिक है। इस बाइक में सल्पिर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। थाई मॉडल एमटी-15 भारत में बिकने वाली मॉडल से अधिक प्रीमियम है।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

बता दें कि एमटी-15 के थाई मॉडल में अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क के साथ एल्युमीनियम फ्रेम स्विंगआर्म दिया गया है। वहीं भारतीय मॉडल में साधारण टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और बॉक्स टाइप स्विंगआर्म दिया गया है।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

भारत में यामाहा एमटी-15 सुजुकी जिक्सर 155, टीवीएस अपाचे 160 4वी और केटीएम ड्यूक 125 से मुकाबला करती है। बता दें कि यामाहा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एफजेड सीरीज बाइक को अपडेट किया है। एफजेड-एफआई सीरीज की बाइक अब पहले से अधिक हल्की और आकर्षक स्टाइल के साथ पेश की गई है।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

नए एफजेड बाइक में इंजन कटऑफ स्विच दिया जा रहा है, जबकि एफजेडएस-एफआई में यामाहा कनेक्ट एक्स फीचर दिया गया है। एफजेडएस-एफआई को अब मैट रेड रंग विकल्प में भी उपलब्ध कर दिया गया है।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

नए एफजेड-एफआई में दो नए रंग- रेसिंग ब्लू और मटैलिक ब्लैक शामिल किये गए हैं। वहीं, एफजेडएस-एफआई अब 5 रंग विकल्प- मैट रेड, डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क नाईट और विंटेज एडिशन में उपलब्ध हो गई है।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

एफजेड सीरीज की बाइक अब 135 किलोग्राम वजन की कर दी गई है, पहले बाइक का वजन 137 किलोग्राम था। नए एफजेड सीरीज की सभी बाइक्स में एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम वाइड रेडियल टायर और दो लेवल सिंगल पीस सीट दिए गए हैं।

2021 Yamaha MT-15 Unveiled: नई यामाहा एमटी-15 का हुआ खुलासा, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

यामाहा ने जनवरी 2021 में कुल 55,151 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है। वहीं बीते साल जनवरी में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल 35,913 यूनिट्स की बिक्री की थी। बीते साल जनवरी के मुकाबले इस साल जनवरी में 19,238 यूनिट ज्यादा वाहनों की बिक्री की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Yamaha MT-15 unveiled launch soon details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X