2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा मोटरसाइकिल इंडिया अपनी यामाहा एमटी-15 में नए सेफ्टी सुधार करने वाली है। कंपनी इस बाइक को डुअल-चैनल एबीएस के साथ पेश करने वाली है। बता दें कि मौजूदा मॉडल सिर्फ सिंगल-चैनल एबीएस के साथ बाजार में बेची जा रही है।

2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

साल 2019 में यामाहा एमटी-15 के लॉन्च के समय उत्साही लोगों ने डुअल चैनल एबीएस और एल्यूमीनियम स्विंगआर्म की कमी के बारे में बताया था। लेटेस्ट अपडेट के साथ सुरक्षा समस्या को हल किया जाएगा। भविष्य के पुनरावृत्तियों में यामाहा एमटी -15 के लिए एल्यूमीनियम स्विंगआर्म भी पेश किया जा सकता है।

2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

डुअल-चैनल एबीएस अपडेट के साथ नई यामाहा एमटी-15 को 1.43 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड कलर वेरिएंट के लिए 1.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

वहीं कस्टम बॉडी कलर और व्हील कलर के लिए इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं। स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन में मेटालिक ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और आइस फ्लुओ-वर्मिलियन शामिल हैं। कस्टमाइज़ योर वॉरियर प्लेटफ़ॉर्म (सीवाईडब्ल्यू) चुनने वालों के लिए कुल 11 कलर ऑप्शन रखे गए हैं।

2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

सीवाईडब्ल्यू के तहत व्हील कलर ऑप्शन में वर्मिलियन, गोल्ड, रेसिंग ब्लू और नियॉन ग्रीन कलर शामिल हैं। उम्मीद है कि डुअल-चैनल एबीएस अपडेट को नए वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। इससे बजट के प्रति जागरूक ग्राहकों के पास मौजूदा सिंगल-चैनल एबीएस वर्जन चुनने का विकल्प होगा।

2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

बता दें कि हाल ही में यामाहा ने एमटी-15 को थाईलैंड में नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने बाइक के कुछ पार्ट्स में नया पेंट दिया है। बात करें यामाहा एमटी-15 के रेसिंग ब्लू पेंट एडिशन की तो इसमें फ्रंट मडगार्ड और फ्यूल टैंक काउल में ग्रे कलर दिया गया है। बाइक के रिम का कलर ब्लू ही रखा गया है।

2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

जानकारी के अनुसार यामाहा एमटी-15 के मॉडल में मिलने वाले सभी कलर ऑप्शन में बदलाव किया गया है। इसके इंजन की बात करें तो यामाहा एमटी-15 में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 18.5 बीएचपी की पावर और 14.7 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

2021 Yamaha MT-15 To Get Dual ABS: नई यामाहा एमटी-15 को मिलेगा डुअल-चैनल एबीएस, जल्द लॉन्च

कंपनी ने इस बाइक को नेकेड स्पोर्टी डिजाइन दिया है जो काफी यूनिक है। इस बाइक में सल्पिर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि थाईलैंड आधार यामाहा एमटी-15 भारत में बिकने वाली मॉडल से ज्यादा प्रीमियम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Yamaha MT-15 To Get Dual Channel ABS Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X