New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

यामाहा ने अपनी पॉपुलर एफजेड एफआई 150 सीसी बाइक को अब अधिक परफॉर्मेंस और फीचर्स के भरपूर अवतार में पेश कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि एफजेड-एफआई सीरीज की बाइक अब पहले से अधिक हल्की और आकर्षक स्टाइल के साथ पेश की गई है। कीमत की बात करें तो, नई एफजेड-एफआई की कीमत 1,03,700 रुपये और एफजेडएस-एफआई की कीमत 1,07,200 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत रखी गई हैं।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

नए एफजेड बाइक में इंजन कटऑफ स्विच दिया जा रहा है, जबकि एफजेडएस-एफआई में यामाहा कनेक्ट एक्स फीचर दिया गया है। एफजेडएस-एफआई को अब मैट रेड रंग विकल्प में भी उपलब्ध कर दिया गया है। नए एफजेड-एफआई में दो नए रंग- रेसिंग ब्लू और मटैलिक ब्लैक शामिल किये गए हैं। वहीं, एफजेडएस-एफआई अब 5 रंग विकल्प- मैट रेड, डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क नाईट और विंटेज एडिशन में उपलब्ध हो गई है।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

एफजेड सीरीज की बाइक अब 135 किलोग्राम वजन की कर दी गई है, पहले बाइक का वजन 137 किलोग्राम था। नए एफजेड सीरीज की सभी बाइक्स में एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम वाइड रेडियल टायर और दो लेवल सिंगल पीस सीट दिए गए हैं।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

एफजेड सीरीज बाइक में 150 सीसी ड्यूरेबल इंजन मिलता है जो सभी तरह की स्थिति में बेहतर परफॉरमेंस देने का भरोसा देता है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में यामाहा ने एफजेड बाइक के विंटेज एडिशन को भी लॉन्च किया था। इस बाइक को ब्लूटूथ व कनेक्ट एक्स फीचर के साथ लॉन्च किया गया था।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

बता दें कि यामाहा ने जनवरी 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यामाहा मोटर इंडिया की कुल बिक्री में 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बीते माह कुल 55,151 यूनिट वाहन बेच हैं।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

वहीं बीते साल जनवरी में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल 35,913 यूनिट्स की बिक्री की थी। यामाहा इंडिया ने बीते साल जनवरी के मुकाबले इस साल 19,238 यूनिट ज्यादा वाहनों की बिक्री की है, जो कि कंपनी के लिए एक सकारात्मक परिणाम है।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

पूरे देश में लगाए गए कोरोना महामारी से संबंधित लॉकडाउन के हटने के बाद यामाहा मोटर इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कंपनी की बिक्री में प्रति माह लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो दिसंबर 2020 में कंपनी ने 39,224 यूनिट बिक्री की है।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

यामाहा इंडिया ने बिक्री के मामले में इस माह टॉप 7 कंपनियों में जगह बनाई है और यामाहा के पोर्टफोलियो में कई बेहतरीन उत्पाद हैं। यामाहा के बीएस6 पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में फसीनो, रे-जेडआर और रे-जेडआर स्ट्रीट रैली शामिल हैं।

New Yamaha FZ Series: यामाहा एफजेड सीरीज बाइक हुईं अपडेट, मिले हैं ये नए फीचर्स

इसके अलावा 150 सीसी बाइक सेगमेंट में यामाहा आर15 वी3.0 और यामाहा एमटी-15 (155 सीसी), एफजेड-एफआई और एफजेडएस एफआई बाइक्स मौजूद हैं। वहीं 250 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एफजेड 25 और नई एफजेडएस 25 बाइक शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Yamaha FZ series bikes launches in India details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 8, 2021, 20:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X