नई Yamaha Fascino 125 हुई लाॅन्च, हाइब्रिड इंजन के साथ मिले हैं कई नए फीचर्स

जापान की दिग्गज बाइक एवं स्कूटर निर्माता यामाहा ने भारतीय बाजार में नई फसिनो 125 को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर नई हाइब्रिड इंजन तकनीक के साथ लाई गई है। नई फसिनो 125 को नए डिजाइन, फीचर्स और रंग विकल्प में पेश किया गया है।

नई यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लाॅन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

नई फसिनो 125 में कंपनी ने नया स्प्लिट एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट लगाया है। स्कूटर के टेल लाइट का डिजाइन पहले से अधिक स्लिम है। स्कूटर के दोनों तरफ के साइड पैनल पर 3D में Fascino का लोगो लगाया गया है। नई Fascino अब कुल 9 रंग विकल्प में उपलब्ध की गई है।

नई यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लाॅन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

कंपनी ने स्कूटर की मजबूती में सुधार करते हुए मेटल का फ्रंट एप्रन और मडगार्ड लगाया है। इसके अलावा अब स्कूटर में 110 mm का वाइड रियर टायर मिलता है जो पहले से अधिक रोड ग्रिप प्रदान करेगा। नई यामाहा फसिनो में डिस्क और ड्रम, दोनों वैरिएंट उपलब्ध हैं।

नई यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लाॅन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

नए फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 'यामाहा कनेक्ट' कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। इस फीचर से स्कूटर को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। स्कूटर में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच दिया गया है जिससे स्टैंड के खुला रहने में स्कूटर स्टार्ट नहीं होगी।

नई यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लाॅन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

यामाहा ने फसिनो के इंजन में बड़ा बदलाव किया है। नई स्कूटर में ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन लगाया गया है जिसे स्कूटर में लगी एक बैटरी से पॉवर मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन जरूरत पड़ने पर अधिक पॉवर जनरेट करता है। हाइब्रिड इंजन खराब रास्तों में या चढ़ाई के वक्त बैटरी की मदद से अधिक पॉवर जनरेट करता है।

नई यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लाॅन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

यामाहा फसिनो में 125cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड हाइब्रिड इंजन लगाया गया है जो 8.2 bhp पॉवर और 10.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। नई स्कूटर में स्मार्ट मोटर जनरेटर तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्कूटर बिना शोर किए स्टार्ट होती है। यह फीचर अब नई बाइक और स्कूटरों में दिया जा रहा है।

नई यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लाॅन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

नई यामाहा फसिनो में 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसमें एक बड़े साइज की हेलमेट को आसानी से रखा जा सकता है। अंडर सीट में यूएसबी चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

नई यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड इंजन के साथ हुई लाॅन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स

नई यामाहा फसिनो को जल्द ही डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया जाएगा। भारत में नई फसिनो 125 का मुकाबला Suzuki Access 125, TVS NTorq 125 और Honda Activa 125 से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Yamaha Fascino 125 Fi hybrid launched features, engine, specifications, details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X