TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

TVS Motor Company अपने भारतीय पोर्टफोलियो में एक नई 125cc बाइक को जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि मौजूदा समय में TVS Motor के भारतीय पोर्टफोलियो में 125cc बाइक नहीं है। हालांकि कंपनी निर्यात के लिए TVS Star City 125 और TVS Victor का उत्पादन करती है।

TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

भारत में कंपनी के पास 125cc सेगमेंट में केवल TVS NTorq 125 स्कूटर ही है। बता दें कि TVS ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी भारत में दो नए 125cc दोपहिया वाहन लॉन्च करने वाली है, जिसमें से एक मोटरसाइकिल होगी और एक स्कूटर होगी।

TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

अब कंपनी ने एक बाइक का टीजर जारी किया है और साथ ही इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी इस बाइक को आगामी 16 सितंबर, 2021 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने फिलहाल इस बाइक को नाम का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि कंपनी ने कुछ नाम ट्रेडमार्क कराए थे, जिसमें Fiero, Raider और Retron शामिल है।

TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

माना जा रहा है कि कंपनी इनमें से ही किसी एक नाम का इस्तेमाल अपनी नई 125cc बाइक के लिए कर सकती है। TVS Motor की यह नई 125cc बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल 110cc बाइक्स और 160cc Apache सीरीज के बीच की जगह को भरने का काम करेगी।

TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

नई TVS 125cc मोटरसाइकिल के टीजर में देखा जा सकता है कि इस बाइक में LED हेडलाइट्स, LED टेल-लाइट्स, LED DRLs, LED टर्न इंडिकेटर्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, ABS, स्प्लिट सीट्स, ब्लैक अलॉय और ट्यूबलेस टायर्स आदि फीचर्स दिए जाएंगे।

TVS Apache सीरीज के विपरीत इस नई 125cc बाइक में कंपनी ET Fi या Eco Thrust Fi तकनीक का इस्तेमाल करेगी। ET Fi तकनीक का इस्तेमाल कंपनी अपनी Jupiter, Radeon में करती है। जबकि TVS Apache सीरीज में RT Fi या Race Tuned Fi तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

TVS Motor की आगामी 125cc मोटरसाइकिल को कंपनी रेंज में Radeon और Apache 160 के बीच में रखा जा सकता है। माना जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में कंपनी अपना मौजूदा 125cc इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में Star City 125 और Victor 125 में किया जा रहा है।

TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

माना जा रहा है कि इस इंजन का पावर आउटपुट लगभग 10 बीएचपी और टॉर्क 11 न्यूटन मीटर हो सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड का गियरबॉक्स दिया जा सकता है, जिसमें पहला गियर डाउन और 4 गियर अप होने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी TVS Jupiter 125 स्कूटर को भी लॉन्च कर सकती है।

TVS Motor की नई 125cc बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

इस स्कूटर में TVS NTorq का ही इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी उत्पन्न करने के लि इसका पावर और टॉर्क आउटपुट कम होने की उम्मीद है। भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट ने हाल के वर्षों में Hero Motocorp, Honda और Yamaha के कई मॉडलों ने अपनी जगह बनाई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New tvs 125cc motorcycle launch date revealed official teaser out details
Story first published: Tuesday, September 14, 2021, 11:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X