नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने पिछले सप्ताह ही नई Speed Twin का खुलासा किया था, अब भारत में इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 2021 ट्रायम्फ Speed Twin की प्री-बुकिंग के लिए 50,000 रुपये की एडवांस राशि ली जा रही है। आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की बुकिंग ट्रायम्फ के आधिकारिक डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है।

नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी दावा करती है कि नई Triumph Speed Twin में परफॉर्मेंस, स्पेसिफिकेशन, हैंडलिंग और राइड क्वालिटी को इम्प्रूव किया गया है। फर्स्ट जनरेशन Triumph Speed Twin को 2019 में लाया गया था। इस बाइक में हाई परफॉर्मेंस 1200cc का इंजन लगाया गया है जो Triumph Bonneville से लिया गया है। हालांकि, परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक Bonneville से ज्यादा पॉवर प्रदान करती है।

नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

जानकारी के मुताबिक, नए Triumph Speed Twin में भी इसी इंजन का इस्तेमाल कुछ अपडेट के साथ किया जाएगा। पावर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 6750 rpm पर 96 Bhp की पावर और 4950 rpm पर 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक में लगे इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

2021 Triumph Speed Twin के फीचर्स

जानकारी के अनुसार, बाइक के सस्पेंशन और फ्रेम में मामूली बदलाव किया गया है। वहीं, बाइक का डिजाइन और स्टाइलिंग पहले के जैसा है। इस बाइक में 41 mm का फ्रंट यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और पीछे एडजस्टेबल KYB डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।

नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ ने नई Speed Twin में ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। बाइक के अगले व्हील में फोर पिस्टन M50 रेडियल मोनोब्लॉक कैलिपर डुअल 305mm डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं बाइक के पिछले व्हील में टू-पिस्टन कैलिपर 220mm सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है।

नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

नई Triumph Speed Twin स्पीड के मामले में बेहद आकर्षक है। बोनेविल बैज के साथ इस बाइक को मॉडर्न क्लासिक डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में पहले की तरह ट्विन-पॉड इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ दो छोटे डिजिटल एलसीडी स्क्रीन दिए गए हैं जो बहुत सी जानकारी उपलब्ध कराते हैं, इसमें राइडिंग मोड, क्लॉक, ट्रिप मीटर और रोड मीटर शामिल हैं। इसके अलावा बाइक में कई और फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी रियर लैंप और एलईडी इंडिकेटर्स शामिल हैं।

नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

क्या होगी कीमत?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च के कुछ महीनों बाद यह बाइक भारत में भी लॉन्च कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, नई Triumph Speed Twin की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

नई ट्रायम्फ Speed Twin की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में कंपनी इस बाइक को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट से लाएगी। बिक्री के अनुसार भारत में Triumph Speed Twin को कुछ खास पसंद नहीं किया गया, अब देखना यह है कि नए अवतार में यह बाइक क्या कमाल दिखाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Triumph Speed Twin pre-booking starts in India, launch soon details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X