New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में नई स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 16.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर उतारा गया है। नई स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस कई नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट के साथ लॉन्च की गई है। बता दें कि इस बाइक का कुछ ही दिन पहले ग्लोबल इवेंट के दौरान खुलासा किया गया था।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस कंपनी की इस साल की सबसे पहली पेशकश है और इस साल लॉन्च होने वाली 9 बाइक्स में पहली बाइक है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप और वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। कुछ ही दिनों में इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस रोडस्टर सीरीज में कंपनी की फ्लैगशिप मॉडल है। इस बाइक को स्ट्रीट ट्रिपल आरएस के ऊपर रखा गया है। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया था।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

नए स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस की बात करें तो इसमें नए एल्युमीनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह अपने पुराने मॉडल से 10 किलोग्राम हल्की है। इस बाइक का कुल वजन 198 किलोग्राम है।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को भी अपडेट किया है। नए स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस को अब पहले से अधिक अग्रेसिव डिजाइन में पेश किया गया है। हालांकि, बाइक में फेंडर और पैनल जैसे बॉडीवर्क का काफी कम इस्तेमाल किया गया और बाइक को नेकेड वर्जन में ही रखा गया है।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है जिसमे ट्रायम्फ और आरएस की बैज दिया गया है। बाइक का फ्रेम पूरी तरह से एक्सपोज़ है और इसके डिजाइन को आसानी से देखा जा सकता है।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

इस बाइक में बेहद अलग दिखने वाला 'ऑय शेप' में एलईडी ड्यूल पॉड हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा बाइक में कार्बन फाइबर का फ्रंट फेंडर, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स और एलईडी टेल लाइट लगाया गया है। बाइक को दो रंग विकल्प- सफायर ब्लैक और मैट सिल्वर आइस में पेश किया गया है।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो यह बाइक कई सुविधाओं और राइडर कम्फर्ट ऑप्शन से लैस है। इस बाइक में 5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 'माय ट्रायम्फ' कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा नया स्विच गियर कीलेस इग्निशन और इंटीग्रेटेड जो प्रो कंट्रोल भी दिया गया है।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

फ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 6 एक्सिस आईएमयू, कॉर्नरिंग एबीएस, लॉन्च ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल के साथ पांच राइडिंग मोड दिए गए हैं। इंजन और पॉवर की बात करें तो इस बाइक में 1160 सीसी का नया थ्री सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 178 बीएचपी पॉवर और 125 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

बाइक में क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड का गियरबॉक्स लगाया गया है। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो, बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे ब्रेम्बो का ड्यूल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम को राइडर की सुविधा अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।

New Triumph Speed Triple 1200 RS Launched: नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस हुई लाॅन्च, जानें फीचर्स

बाइक की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15.5 लीटर की है और एक बार फुल होने पर 277 किमी तक चल सकती है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 17.86 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Triumph Speed Triple 1200 RS launched in India price, features, specification details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 28, 2021, 14:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X