2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 केवल एक साधारण मोटरसाइकिल नहीं है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी इस बाइक को नॉबी टायर और न्यूनतम डिजाइन अप्रोच के साथ पेश कर दिया है।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

यह एक ट्रू-ब्लू स्क्रैम्बलर है जो कुछ सीरियस ऑफ-रोडिंग के लिए इस्तेमाल की जा सकती है और हाल ही में ट्रायम्फ ने उसी के 2021 मॉडल का खुलासा किया है। मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट में ही बेचना जारी रखा जाएगा, जिसमें एक्ससी और एक्सई शामिल हैं।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

लेकिन माई2021 के लिए ट्रायम्फ ने एक विशेष स्टीव मैकक्वीन एडिशन को भी पेश किया है। यदि आप इस नाम से परिचित नहीं हैं, तो हम आपको बता दें कि स्टीव मैक्वीन को प्यार से 'किंग ऑफ कूल' के नाम से भी जाना जाता था, जो कि काफी प्रसिद्ध था।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

यह एक हॉलीवुड अभिनेता हैं, जो ऑटोमोबाइल के आसपास कई फिल्मों में अग्रणी नायक थे। हालांकि कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए दोनों मोटरबाइकों की सटीक लॉन्च टाइमलाइन साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इन्हें जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और इसके बिल्कुल वैसा ही रखा गया है। हालांकि कंपनी ने इंजन को बीएस6/यूरो6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट कर दिया है। बीएस6 अपडेट के चलते कंपनी को इसकी ट्यूनिंग से थोड़ी छेड़छाड़ करनी पड़ी है।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

इस बाइक में उसी 1,200 सीसी, पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें लिक्विड-कूल्ड सिस्टम दिया गया है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 88 बीएचपी की पावर देता है, वहीं सिर्फ 4,500 आरपीएम पर यह इंजन 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो स्क्रैम्बलर 1200 में ट्रायम्फ की लेटेस्ट-जनरेशन की राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ-साथ छह राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

इनमें रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, ऑफ-रोड प्रो और एक राइडर कॉन्फिगरेबल मोड दिया गया है। बता दें कि इसमें मिलने वाला ऑफ-रोड प्रो मोड सिर्फ इसके एक्सई वैरिएंट में ही मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है।

2021 Triumph Scrambler 1200 Unveiled: नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 नए स्टीव मैकक्वीन एडिशन में पेश

2021 ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी और एक्सई में फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्क्रीन एंगल को राइडर की आवश्यकताओं के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। ग्राहक ऑप्शनल माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Triumph Scrambler 1200 Unveiled With New Steve McQueen Edition Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 15, 2021, 18:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X