2021 Triumph Bonneville Bobber भारत 11.75 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

2021 ट्रायम्फ बोनविल बॉबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 11.75 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। 2021 ट्रायम्फ बोनविल बॉबर के इंजन परफोर्मेंस को बेहतर किया गया है, आधुनिक तकनीक व उपकरण, नई ब्लैक आउट लुक दिया गया है, साथ ही इसके लिए 77 एक्सेसरीज का विकल्प दिया गया है।

2021 Triumph Bonneville Bobber Launched: नई ट्रायम्फ बोनविल बॉबर भारत 11.75 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

2021 ट्रायम्फ बोनविल बॉबर में 1200सीसी, हाई टार्क ब्रिटिश ट्विन इंजन लगाया गया है, कंपनी का कहना है कि यह अधिक रिस्पोंसिव हो गयी है और अब स्मूथ हो गयी है और लीनियर पॉवर डिलीवरी प्रदान करता है। यह इंजन 6100 आरपीएम पर 78 बीएचपी का पॉवर व 4000 आरपीएम पर 106 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

2021 Triumph Bonneville Bobber Launched: नई ट्रायम्फ बोनविल बॉबर भारत 11.75 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

यह इंजन यूरो 5 मानक को पार करता है जो कम उत्सर्जन व अधिक माइलेज प्रदान करता है। इसके राइडिंग इन्सटांस को बेहतर किया गया है और इसमें 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जो 33 प्रतिशत अधिक रेंज प्रदान करता है। इसमें दो राइडिंग मोड रोड व रेन दिया गया है, सही थ्रोटल कंट्रोल के लिए राइड बाई वायर सिस्टम दिया गया है।

2021 Triumph Bonneville Bobber Launched: नई ट्रायम्फ बोनविल बॉबर भारत 11.75 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

इसके ट्विन एयरबॉक्स इनटेक को सीट के अंदर रखा गया है, कंपनी का दावा है कि यह अच्छा व रा बॉबर साउंड प्रदान करता है। ओनरशिप के खर्च को कम रखने के लिए 16,000 किलोमीटर का अधिक इंटरवल रखा गया है। इस बाइक में सामने 47 मिमी का फ्रंट फोर्क व 16 इंच का व्हील दिया गया है और पीछे भी चौड़ा व्हील सेटअप दिया गया है।

2021 Triumph Bonneville Bobber Launched: नई ट्रायम्फ बोनविल बॉबर भारत 11.75 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

दोनों ही व्हील पर क्लासिक वायर स्पोक डिजाईन, ब्लैक रिम्स के साथ दिए गये हैं। इस बॉबर में एवन कोबरा टायर लगाया गया है, साथ ही ब्रेम्बो के 2-पिस्टन कैलीपर व ट्विन डिस्क दिया गया है, वहीं पीछे में सिंगल डिस्क सेटअप दिया गया है। सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए एबीएस व स्विचएबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

2021 Triumph Bonneville Bobber Launched: नई ट्रायम्फ बोनविल बॉबर भारत 11.75 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

बॉबर को हार्ड-टेल लुक के साथ फ्लोटिंग अल्युमिनियम सीट दिया गया है, मोनोशॉक सस्पेंसन व स्विंग केज स्विन्गिंग आर्म के साथ दिया गया है। इस सीट की ऊँचाई 690 मिमी रखी गयी है, बाइक के राइडिंग पोजीशन एडजस्ट किया जा सकता है और सामने व आगे रिपोजिशन किया जा सकता है। इसमें इंस्ट्रूमेंट को भी एडजस्ट किया जा सकता है।

2021 Triumph Bonneville Bobber Launched: नई ट्रायम्फ बोनविल बॉबर भारत 11.75 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

2021 ट्रायम्फ बोनविल बॉबर में सभी सिग्नेचर हालमार्क दिया गया है, इसमें मिनिमल स्टील फेंडर्स के साथ सेंटर रिज व रिटर्न एज, फ़्लैट बार्स, एडजस्टेबल लिवर्स, क्लासिक रियर ड्रम ब्रेक प्रेरित हब, साइड माउंटेड इग्निशन बैरल, ब्लैक रंग वाली बार एंड मिरर, एलईडी बुलेट इंडिकेटर व नया सिग्नेचर फुल एलईडी हेडलाइट दिया गया है।

बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें सिग्नेचर एलईडी डीआरएल भी दिया गया है। इसमें नया ब्लैक इंजन कवर व स्पोरोकेट कवर दिया गया है। इसमें नया डायल फेस, ट्रांसलुसेंट सिल्वर मार्किंग, इंटिग्रेटेड वार्निंग लाइट दिया गया है। 2021 ट्रायम्फ बोनविल बॉबर को तीन रंग विकल्प नए मैट स्टॉर्म ग्रे व मैट आयरनस्टोन, नया कोर्दोवन रेड व क्लासिक जेट ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Triumph Bonneville Bobber Launched In India, Priced At Rs. 11.75 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 25, 2021, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X