2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

सुजुकी हायाबुसा जीएसएक्स1300आर भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपर बाइक्स में से एक थी। यहां तक कि इस बाइक का इस्तेमाल बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'धूम' में भी किया गया था। इसने लगभग डेढ़ दशक पहले 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के माइलस्टोन को सेट किया था।

2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

हायाबुसा अपने समय की सबसे एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन की गई बाइक्स में से एक थी। इसका ताकतवर इंजन 200 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है, जिसकी मदद से यह बाइक आसानी से हवा को चीरते हुए आगे बढ़ती है।

2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

हालांकि सख्त उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के चलते कंपनी ने बाजार में इसकी बिक्री को बंद कर दिया था। लेकिन अब इस बाइक को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार सुजुकी अपनी नई हायाबुसा को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है।

2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

इस बाइक की पहले ही पेटेंट तस्वीरें और रेंडर तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुजुकी इंडिया नई हायाबुसा को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है।

2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

कंपनी द्वारा जारी टीजर की माने तो नई हायाबुसा को आने वाली 5 फरवरी 2021 को पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू करने वाली है और माना जा रहा है कि 2021 हायाबुसा को भारतीय बाजार में जुलाई 2021 तक उतार दिया जाएगा।

2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

वीडियो से पता चलता है कि आगामी 2021 हायाबुसा एक ऑल-न्यू बाइक होने के बजाय अपडेटेड वर्जन ज्यादा लग रहा है। इसकी कीमत की बात करें तो सुजुकी 2021 हायाबुसा को भारतीय बाजार में 20 लाख से 22 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा जा सकता है।

2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

माना जा रहा है कि कंपनी नई 2021 हायाबुसा को भारत में सीबीयू रूट के माध्यम से ला सकती है। हालांकि कि कंपनी ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। नई 2021 हायाबुसा में एक शार्प हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट लगाई गई है।

कंपनी द्वारा जारी टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बाइक 300 किमी प्रति घंटे के आंकड़े को छू रही है, ऐसे में यह माना सकता है कि कंपनी ने इंजन के पॉवर को कम नहीं किया है। बता दें कि इसमें 1,340 सीसी, इनलाइन-4 सिलेंडर डीओएचसी लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है।

2021 Suzuki Hayabusa Teaser Out: नई सुजुकी हायाबुसा का टीजर हुआ जारी, 5 फरवरी को डेब्यू

हालांकि कंपनी इस इंजन को यूरो 5/बीएस6 उत्सर्जन मानकों के स्टैंडर्ड पर पेश करेगी। यह इंजन 192 बीएचपी की पॉवर और 155 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा एच2, डुकाटी पालिगाले वी4 और होंडा सीबीआर1000आरआर-आर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Suzuki Hayabusa Teaser Released Global Debut On 5 Feb Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 29, 2021, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X