New Suzuki Hayabusa Accessories Listed: नई सुजुकी हायाबुसा के एक्सेसरीज वेबसाइट पर हुए उपलब्ध

भारत में सुजुकी की नई हायाबुसा लॉन्च होने के दो दिनों के भीतर ही पूरी बुक हो गई जिसके बाद कंपनी को पहले लॉट की बुकिंग बंद करनी पड़ी। कंपनी जल्द ही दूसरे लॉट की बुकिंग शुरू करने वाली है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस सुपर बाइक से जुड़े एक्सेसरीज पैकेज को उपलब्ध कर दिया है।

New Suzuki Hayabusa Accessories Listed: नई सुजुकी हायाबुसा के एक्सेसरीज वेबसाइट पर हुए उपलब्ध, जल्द होगी बिक्री शुरू

एक्सेसरीज की सूचि में सुजुकी हायाबुसा के ऑप्शनल एक्सेसरीज को उपलब्ध किया गया है जिसमे रियर सीट काउल, लगेज हुक, व्हील डेकल, मिरर के लिए कार्बन पैटर्न डिजाइन, हायाबुसा लोगो के साथ सीट कवर, आदि शामिल हैं। इसके साथ कंपनी ने टैंक पैड भी उपलब्ध किया है। कंपनी जल्द ही इन एक्सेसरीज की कीमत का भी खुलासा करेगी।

New Suzuki Hayabusa Accessories Listed: नई सुजुकी हायाबुसा के एक्सेसरीज वेबसाइट पर हुए उपलब्ध, जल्द होगी बिक्री शुरू

आपको बता दें कि नई सुजुकी हायाबुसा को भारत में 16.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 3 लाख रुपये अधिक महंगी हो गई है।

New Suzuki Hayabusa Accessories Listed: नई सुजुकी हायाबुसा के एक्सेसरीज वेबसाइट पर हुए उपलब्ध, जल्द होगी बिक्री शुरू

कंपनी दावा करती है कि नए मॉडल का डिजाइन अधिक एयरोडायनामिक है जो इस बाइक को पहले से अधिक स्टेबिलिटी और रफ्तार प्रदान करता है। बाइक में कई जगह कट और क्रीज के साथ एयर वेंट दिए गए हैं जो हवा से होने वाले प्रतिरोध को कम करने में मदद करते हैं।

New Suzuki Hayabusa Accessories Listed: नई सुजुकी हायाबुसा के एक्सेसरीज वेबसाइट पर हुए उपलब्ध, जल्द होगी बिक्री शुरू

बाइक के फ्रंट में स्प्लिट ट्रिपल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। फ्रंट फेंडर पर रियर व्यू मिरर और बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है। बाइक के साइड पैनल में एयर वेंट दिए गए हैं जिससे इसका लुक अधिक बेहतर हो गया है। बाइक में एनालाग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टीएफटी इनफार्मेशन डिस्प्ले भी दिया गया है।

New Suzuki Hayabusa Accessories Listed: नई सुजुकी हायाबुसा के एक्सेसरीज वेबसाइट पर हुए उपलब्ध, जल्द होगी बिक्री शुरू

नई सुजुकी हायाबुसा में 1340cc, 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 188 बीएचपी व 150 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 6 एक्सिस आईएमयू आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल व तीन पॉवर मोड दिया गया है। बाइक में टू वे क्विकशिफ्टर और कॉर्नरिंग एबीएस भी दिया गया है।

New Suzuki Hayabusa Accessories Listed: नई सुजुकी हायाबुसा के एक्सेसरीज वेबसाइट पर हुए उपलब्ध, जल्द होगी बिक्री शुरू

इस बाइक को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जा रहा है। नई सुजुकी हायाबुसा बाजार में कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स को टक्कर देगी। नई सुजुकी हायाबुसा को ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मेटैलिक मैट स्वार्ड सिल्वर/कैंडी डेरिंग रेड व पर्ल ब्रिलिएंट वाइट/मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Suzuki Hayabusa accessories listed on website price reveal soon. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 19:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X