2021 Suzuki Hayabusa पहुंची डीलरशिप, वीडियो में देखें कैसा है नया मॉडल

नई सुजुकी हायाबुसा को अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था, कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसकी बुकिंग पूरी हो गयी है। नई सुजुकी हायाबुसा के 101 यूनिट पूरी तरह बिक चुके हैं और अब इन्हें डीलरशिप पहुंचाना भी शुरू हो गया है, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस सुपरबाइक की अनबॉक्सिंग होते देखा जा सकता है।

2021 Suzuki Hayabusa Unboxing: नई सुजुकी हायाबुसा पहुंची डीलरशिप, वीडियो में देखें कैसा है नया मॉडल

सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि नई हायाबुसा के डीलरशिप पहुंचने के बाद बाहर रखा गया था, इसे लकड़ी के बॉक्स में रखा गया था। महंगी बाइक्स को इस तरह से ही लाया जाता है ताकि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान कोई खरोच ना आये। इस दौरान कई लोग व इस बाइक के मालिक को भी देखा जा सकता है।

2021 Suzuki Hayabusa Unboxing: नई सुजुकी हायाबुसा पहुंची डीलरशिप, वीडियो में देखें कैसा है नया मॉडल

इसके बाद डीलरशिप के कर्मचारियों ने इस बाइक को खोलना शुरू कर दिया। यह हायाबुसा ब्लैक रंग वाली मॉडल है जो कि ओरेंज एक्सेंट के साथ आती है। इस दौरान हायाबुसा के मालिक ने बताया कि उन्होंने आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट भी आर्डर किया है और जल्द ही इस बाइक में लगवाने वाले हैं।

2021 Suzuki Hayabusa Unboxing: नई सुजुकी हायाबुसा पहुंची डीलरशिप, वीडियो में देखें कैसा है नया मॉडल

2021 सुजुकी हायाबुसा को 16.40 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। वर्तमान में कोविड-19 को मद्देनजर को देखते हुए नई सुजुकी हायाबुसा की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन तरीके से शुरू की गयी है। कंपनी ने नई सुजुकी हायाबुसा को तीन नए रंग विकल्प में भी लाया गया है।

2021 Suzuki Hayabusa Unboxing: नई सुजुकी हायाबुसा पहुंची डीलरशिप, वीडियो में देखें कैसा है नया मॉडल

नई सुजुकी हायाबुसा में 1,340cc, 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 188 बीएचपी व 150 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदन करता है। वैसे तो पुराने मॉडल के मुकाबले पॉवर कम हुई है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हुई है।

इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 6 एक्सिस आईएमयू आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल व तीन पॉवर मोड दिया गया है। इसमें टू वे किव्कशिफ्टर व कोर्नारिंग एबीएस भी दिया गया है।

2021 Suzuki Hayabusa Unboxing: नई सुजुकी हायाबुसा पहुंची डीलरशिप, वीडियो में देखें कैसा है नया मॉडल

इसके चेसिस में पुराने मॉडल के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, इसमें समान ट्विन-स्पार अल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1480 मिमी रखा गया है, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 120 मिमी व सीट हाईट 800 मिमी रखा गया है।

2021 Suzuki Hayabusa Unboxing: नई सुजुकी हायाबुसा पहुंची डीलरशिप, वीडियो में देखें कैसा है नया मॉडल

नई सुजुकी हायाबुसा को ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मेटैलिक मैट स्वार्ड सिल्वर/कैंडी डेरिंग रेड व पर्ल ब्रिलिएंट वाइट/मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इस बाइक की डिलीवरी अब शुरू कर दी गयी है, जल्द ही कंपनी इस बारें में जानकारी साझा कर सकती है।

Image Courtesy: Lokesh Swami

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Suzuki Hayabusa Reaches Dealership. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 28, 2021, 13:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X