नई सुजुकी बर्गमैन 200 का हुआ खुलासा, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

हाल ही में सुजुकी नई बर्गमैन स्ट्रीट 200 स्कूटर का खुलासा किया है। यह स्कूटर अमेरिकी बाजार में पेश की गई है। बता दें कि सुजुकी अमेरिका और यूरोप के कई देशों में अपनी पॉपुलर बर्गमैन स्कूटर के 200 cc वेरिएंट की बिक्री करती है। हालांकि, यह मॉडल अभी भारत में उपलब्ध नहीं किया गया है। नई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 200 को नए रंग विकल्प और डिजाइन अपडेट के साथ लाया गया है।

नई सुजुकी बर्गमैन 200 का हुआ खुलासा, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

बता दें कि नई स्कूटर मैटेलिक स्टेलर ब्लू, न्यू टाइटन ब्लैक और पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट जैसे नए रंगों में पेश की गई है। इन सभी रंगों के साथ स्कूटर में ब्लैक अलॉय व्हील और एल्युमीनियम फिनिश एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई सुजुकी बर्गमैन 200 का हुआ खुलासा, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

इंजन

इंजन की बात करें तो सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 200 में 200cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 17.7 Bhp का पॉवर जनरेट करता है। स्कूटर में CVT गियरबॉक्स दिया गया है।

नई सुजुकी बर्गमैन 200 का हुआ खुलासा, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

फीचर्स

बता दें कि स्कूटर के सामने बड़े विंडस्क्रीन के साथ स्प्लिट कन्वेंशनल हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इस स्कूटर में 41-लीटर का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसके अलावा स्कूटर में 5.5 लीटर और 7-लीटर का अलग-अलग स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी दिया गया है।

नई सुजुकी बर्गमैन 200 का हुआ खुलासा, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

स्कूटर में आगे 13-इंच और पीछे 12-इंच के व्हील्स दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो आगे कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।

नई सुजुकी बर्गमैन 200 का हुआ खुलासा, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

सेफ्टी फीचर के मामले में यह स्कूटर भारतीय वेरिएंट से एक कदम आगे हैं। बर्गमैन 200 में आगे और पीछे दोनों तरफ 240 mm का डिस्क ब्रेक डुअल चैनल एबीएस के साथ दिया गया है। फिलहाल, सुजुकी बर्गमैन 200 को भारत में लाने की कोई तैयारी नहीं है।

नई सुजुकी बर्गमैन 200 का हुआ खुलासा, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

भारत में कंपनी बर्गमैन स्ट्रीट के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को ला सकती है। हाल ही के दिनों में इलेक्ट्रिक बर्गमैन स्ट्रीट को कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450 एक्स जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Suzuki Burgman 200 unveiled features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 14, 2021, 19:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X