New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के नए मॉडलों को लॉन्च कर दिया है। यें बाइक्स नए रंग विकल्प और डिजाइन के साथ लॉन्च की गईं हैं। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जी 650 को क्रमशः 2,75,467 रुपये और 2,91,701 रुपये की कीमत पर लाया गया है। कीमत एक्स-शोरूम के आधार पर लागू है।

New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

नए इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के मॉडलों को कंपनी कस्टमाइज करने का विकल्प दे रही है जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार बाइक में बदलाव कर सकते हैं। यह ऑप्शन रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है। इसमें ग्राहक बाइक की सीट, मिरर का डिजाइन, मडगार्ड का रंग, विंडस्क्रीन, आदि को उपलब्ध विकल्प से चुन सकते हैं।

New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

बता दें कि अब इंटरसेप्टर 650 को दो नए स्टैंडर्ड सिंगल टोन रंग- कैनियन रेड और वेंचुरा ब्लू में उपलब्ध किया गया है। इसके साथ डुअल टोन रंग में भी दो नए रंग- डाउनटाउन ड्रैग और सनसेट स्ट्रिप में पेश किया गया है।

New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

वहीं क्रोम वैरिएंट में मार्क-2 को भी कंपनी ने अपडेट किया है। इसके अलावा इस मॉडल में पहले से चल रहे ऑरेंज क्रश और डुअल टोन बेकर एक्सप्रेस को जारी रखा गया है।

New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को अब पांच नए रंग विकल्प में लाया गया है। इस मॉडल में ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन स्टैंडर्ड के साथ रॉकर रेड स्टैंडर्ड (सिंगल टोन) रंग को लाया गया है। इसके अलावा, डुअल टोन रंग में भी नए विकल्प को लाया गया है। नए ड्यूल टोन रंग में डक्स डीलक्स और वेंचुरा स्टॉर्म के साथ मौजूदा मिस्टर क्लीन क्रोम वैरिएंट को बदलाव के साथ लाया गया है।

New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

इंटरसेप्टर 650 में ब्लैक्ड आउट रिम और मडगार्ड का भी विकल्प दिया गया है। कंपनी ने बाइक के ओल्ड रेट्रो लुक को बनाए रखने के लिए नए मॉडलों में टिपर नेविगेशन और अलॉय व्हील्स नहीं दिए हैं। इन बाइक्स के लिए एक्सेसरीज को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

दोनों बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं हैं। इनमें मौजूदा बीएस6 मॉडल का 648 सीसी आयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7150 आरपीएम पर 47 बीएचपी पॉवर और 5250 आरपीएम पर 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

New Royal Enfield 650 Twins Launched: राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नए रंगो में हुई लाॅन्च

बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रेट्रो स्टाइल के बाइक हैं। भारतीय बाइक प्रेमियों के द्वारा भारी मांग के चलते दोनों बाइक को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Royal Enfield Interceptor 650 and Continental GT 650 launched in new colours. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 22, 2021, 19:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X