New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी नई-जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमालयन को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नई-जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कब बाजार में उतारा जाएगा।

New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

लेकिन इस नई बाइक के बारे में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही है। कंपनी को उम्मीद है कि नई-जनरेशन हिमालयन के आने से कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो सकती है। बता दें विदेशी बाजारों में 650 ट्विन्स के बाद यह बाइक सबसे ज्यादा बिकती है।

New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

हाल ही में रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट से नई हिमालयन की कुछ जानकारी सामने आई है। बता दें कि इन तस्वीरों को तब लिया गया था, जब कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपडेटेड हिमालयन और इसके फीचर्स/कस्टमाइज़ेशन को टेस्ट कर रही थी।

New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

सामने आई तस्वीरों की माने तो नई 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को 2,51,565 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह प्राइस कस्टमाइजेशन के साथ है या बिना कस्टमाइजेशन का है।

New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

यदि यह कीमत कस्टमाइज्ड हिमालयन की है, तो बता दें कि इसकी कीमत मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बराबर ही है। लेकिन अगर इसकी यह कीमत बिना किसी कस्टमाइजेशन के है, तो यह मौजूदा हिमालयन से 20 हजार रुपये होने वाली है।

हालांकि कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी इसकी लॉन्च के समय ही सामने आएगी। 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन कॉस्मेटिक अपडेट्स के बजाय फंक्शनल सुधार के साथ बाजार में आएगी। डिजाइन के मामले में यह अपने मौजूदा मॉडल के जैसी ही होगी।

New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

हालांकि कंपनी इस बाइक को तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी, जिसे ग्राहक अपनी मर्जी के अनुसार परसनलाइज कर सकते हैं। इन कलर ऑप्शन्स में पाइन ग्रीन, मिराज सिल्वर और ग्रेनाइट ब्लैक कलर शामिल हो सकते हैं।

New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

जानकारी के अनुसार नई 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कंपनी अपने ट्राइपर नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है, जो प्राइमरी इंस्ट्रमेंट पॉड के बगल में स्थित एक समर्पित स्क्रीन पर नेविगेशनल ऐरो प्रदर्शित करता है।

New RE Himalayan Details Revealed: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत आई सामने, जानें

यह एक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है, जिसे कंपनी ने पहली बार अपनी रॉयल एनफील्ड 350 मिटिओर में इस्तेमाल किया है, जिसे बीते साल ही बाजार में उतारा गया है। ट्रिपर-नेविगेशन फीचर काफी काम का फीचर, जिसकी मदद से राइडर बिना अपना स्मार्टफोन जेब से निकाले डायरेक्शन देख सकता है।

Image Courtesy: Bullet Guru

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Royal Enfield Himalayan Details Revealed Expected Launch Soon, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 28, 2021, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X