New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

नई केटीएम आरसी 390 को हाल ही में पहली बार टेस्टिंग करते देखा गया है, इसे टेस्टिंग के दौरान ढका नहीं गया था। नई केटीएम आरसी 390 में कई बदलाव किये गये हैं, जिस वजह से यह सामने से अलग लगती है। कंपनी की इस बाइक को बाहरी देशों में लगातार टेस्ट किया जा रहा था।

New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

नई केटीएम आरसी 390 को कंपनी के प्लांट चाकन, पुणे के पास देखा गया है। इस बाइक को ग्लॉसी ब्लैक रंग में रखा गया है, वैसे तो इस बाइक में कोई बैजिंग नही देखी गयी है लेकिन कहा जा सकता है कि यह आरसी390 ही है और छोटी आरसी मॉडल्स नहीं है।

New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

इसका कारण यह है कि इसमें साइड माउंटेड एग्जॉस्ट देखा गया है और अंडरबेली यूनिट नहीं देखा गया है। इसके सामने हिस्से में भारी बदलाव किया गया है। इसमें सिंगल की जगह पर डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाया गया है जो कि एलईडी यूनिट हो सकती है।

New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

हेडलैंप के साइड हिस्से में एलईडी डीआरएल को देखा जा सकता है, साथ ही साइड टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। इसके फ्रंट फेयरिंग को भी नया डिजाईन दिया गया है, जो कि पहले से अधिक एयरोडायनामिक व शार्प लुक लगती है।

New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

बाइक के फ्यूल टैंक व राइडर एर्गोनोमिक्स को बदला गया है। इसमें नए स्प्लिट सीट सेटअप देखा गया है लेकिन पीछे सीट थोड़ी अजीब लगती है, अब देखना होगा कि यह प्रोडक्शन वर्जन में भी दिया जाएगा या नहीं। इसमें स्प्लिट टाइप पिलियन ग्रैब रेल देखा गया है।

New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

इस बाइक के रियर काउल थोड़ा चौड़ा लगता है। इसमें अपडेटेड एग्जॉस्ट लगाया गया है। जैसे कि 390 ड्यूक में देखा गया है इसमें भी बोल्ट ऑन सबफ्रेम लगाया गया है, साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील लगाया गया है।

New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

इसके पीछे हिस्से में भी बदलाव देखनें को मिल सकते हैं। इसमें अपडेटेड क्लिप ऑन हैंडलबार, नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर टायर्स दिए जा सकते हैं। जहां तक इंजन की बात है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और इसमें 373 सीसी इंजन लगाया जाएगा।

New KTM RC 390 Spied: नई केटीएम आरसी 390 पहली बार टेस्टिंग करते आई नजर, देखें तस्वीरें

अब जब इसे भारत में टेस्ट करते देखा जा चुका है, ऐसे में आने वाले महीनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में आरसी 200 को भी टेस्ट करते देखा गया था, ऐसे में कंपनी पूरे रेंज को एक साथ ला सकती है।

Source: Indianautosblog

Most Read Articles

Hindi
English summary
New KTM RC 390 Spied Testing For The First Time In India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 16, 2021, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X