New KTM RC 390 बिना ढके आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

नई केटीएम आरसी 390 को हाल ही में बिना ढके देखा गया है। कंपनी ने इस बाइक को बंद कर दिया था, और इसके नए जनरेशन पर काम कर रही थी। अब कंपनी इसे जल्द ही नए अपडेट के साथ लाने जा रही है। अब सामने आई तस्वीरों में इसके अपडेट को देखा जा सकता है, जिसमें डिजाईन व फीचर्स को देखा जा सकता है।

नई केटीएम आरसी 390

नई केटीएम आरसी 390 को एक नए डिजाईन व नए रंग स्कीम में लाया जा रहा है। इस बाइक के पीछे हिस्से को पतला रखा गया है व सीट को ऊँचा रखा गया है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखा जा सकता है जैसा कि 390 ड्यूक में देखनें को मिलता है। इसमें क्लिप ऑन हैंडलबार व सिंगल साइड माउंटेड एग्जॉस्ट दिया गया है।

इस बाइक में सस्पेंसन के लिए अपसाइड-डाउन फोर्क सामने व पीछे में मोनोशॉक अब्जार्बर दिया गया है। इसमें दोनों तरफ पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। केटीएम आरसी 390 कंपनी की एक प्रीमियम बाइक है और भारतीय बाजार में सबसे महंगी मॉडलों में से एक है। अब कंपनी इसे जल्द ही नए अपडेट के साथ लाने जा रही है।

इसमें नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर टायर्स दिए जा सकते हैं। जहां तक इंजन की बात है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और इसमें 373 सीसी इंजन लगाया जाएगा। यह इंजन 42 बीएचपी का पॉवर व 35 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें स्लीपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बतातें चले कि लॉकडाउन की वजह से नए मॉडल्स के लॉन्च में देरी हो रही है। छले साल की तरह वाहन कंपनियों ने वारंटी व फ्री सर्विस पीरियड को बढ़ाना शुरू कर दिया है और अब इसमें केटीएम व हस्क्वारना भी शामिल हो गयी है। केटीएम ने 31 मई तक वैध रहने वाली वारंटी व फ्री सर्विस को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

Source: Team-BHP

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
New KTM RC 390 Spied, India Launch Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X