KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

KTM RC 125 व KTM RC 200 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इन बाइक्स को क्रमशः कीमत 1।82 लाख रुपये व 2।09 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गयी है तथा उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इन्हें शोरूम में पहुंचाया जाएगा। KTM RC 125 व KTM RC 200 को कई बदलावों के साथ लाया गया है।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

KTM RC 125 व KTM RC 200 को इस तरह से डिजाईन किया गया है कि यह बाइक्स एयरोडायनामिक बन जाए। इस सेकंड जनरेशन मॉडल को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, इसमें पूरी तरह से एडजस्ट की जा सकने वाली हैंडलबार दिया गया है। इनमें नई एलसीडी डिस्प्ले, आरसी 200 में एलईडी हेडलाइट, आरसी 125 में नई हैलोजन हेडलाइट दिया गया है।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

इन बाइक्स में नया एबीएस, सुपरमोटो मोड के साथ दिया गया है। इसमें फ्यूल टैंक को 9.5 लीटर से बढ़ाकर 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी ने आरसी रेंज में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन लगाया गया है, जो कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन लगाया गया है। इसका बड़ा एयरबॉक्स आरसी रेंज को बेहतर प्रतिक्रिया देने, अधिक टार्क देने में मदद करता है।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

इनमें नया रेडिएटर लगाया गया है जो इंजन को ठंडा करने में मदद करता है, इसमें विंडस्क्रीन भी लगाया गया है। पीछे के हिस्से को भी नया डिजाईन दिया गया है और अल्युमिनियम कास्ट व स्प्लिट पिलियन ग्रैब दिया गया है। इसमें सस्पेंसन के लिए फ्रंट में 43mm यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट और ब्रेस्ड अलॉय स्विंगआर्म दिया गया है।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 320 मिमी और रियर में 230 मिमी डिस्क ब्रेक BYBRE कैलीपर्स के साथ लगाए गए हैं। नई RC सीरीज में खुले हब और कम स्पोक वाले नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। आरसी 125 का वजन 3।4 किलो और आरसी 200 का वजन 1 किलो कम हुआ है। इस रेंज की आरसी 390 मॉडल को कुछ ही महीनों में भारत में लाया जाएगा।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

बतातें चले कि यह कंपनी की शुरूआती कीमत है। आरसी 200 को इसी महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन आरसी 125 को नवंबर में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि इस दूसरे जनरेशन मॉडल को अगले साल से ग्लोबल बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी भारतीय बाजार में 10 साल की खुशी मनाते हुए इन बाइक्स को एक ख़ास कीमत पर लेकर आई है।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

इन बाइक्स को 24,000 डाउनपेमेंट देकर कई फाइनेंस स्कीम का लाभ लिया जा सकता है। केटीएम की आरसी रेंज कंपनी की लोकप्रिय रेंज है और ढेर सारे ग्राहक इसके एंट्री लेवल मॉडल को खूब पसंद करते हैं, ऐसे में कंपनी ने इन्हें नए अपडेट के साथ ला दिया है। 2014 के बाद पहली बार आरसी प्लेटफॉर्म को पहली बार अपग्रेड किया गया है।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

KTM RC 390 की बात करें तो इस बाइक की तस्वीरें भी इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं और इसके डिजाइन के बारे में भी कुछ जानकारियां मिली हैं, जो हमारा ध्यान इस बाइक की ओर आकर्षित करती हैं। इसके इंजन की बात करें तो KTM RC 390 के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

KTM RC 125 व KTM RC 200 भारत में नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन

ड्राइवस्पार्क के विचार

कंपनी ने अपने आरसी रेंज को अपडेट के साथ ला दिया है, इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। केटीएम बहुत समय से इस रेंज में अपडेट करके लाने की तैयारी कर रही थी और अब आखिरकार त्योहारी सीजन के पहले लॉन्च कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New ktm rc 125 rc 200 launched in india price features engine details
Story first published: Wednesday, October 13, 2021, 14:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X