नई कावासाकी Ninja H2R भारत में हुई लाॅन्च, जानें बाइक की खासियतें

कावासाकी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप बाइक 2021 Kawasaki Ninja H2R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर बाइक की कीमत की घोषणा कर दी है। भारत में यह बाइक 79.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध की गई है। वहीं, पुरानी Ninja H2R 75.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेची जा रही थी।

कावासाकी Ninja H2R भारत में हुई लाॅन्च, जानें बाइक की खासियतें

नई Ninja H2R का डिजाइन पिछले मॉडल के जैसा है। बाइक का एक्सटीरियर स्टाइलिंग, बॉडी पैनल, एयरोडायनामिक्स, सीट, स्विंगआर्म, पेंट स्कीम सभी पुराने मॉडल के जैसे ही दिए गए हैं। कुल मिलकर बाइक के डिजाइन और स्टाइलिंग में बदलाव नहीं किया गया है।

कावासाकी Ninja H2R भारत में हुई लाॅन्च, जानें बाइक की खासियतें

नई कावासाकी Ninja H2R में सामने 43mm अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे Ohlins TTX36 गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के बात करें तो सामने 330 mm का डुअल डिस्क और पीछे 250mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में Ohlins का इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर भी दिया गया है।

कावासाकी Ninja H2R भारत में हुई लाॅन्च, जानें बाइक की खासियतें

नई कावासाकी Ninja H2R का कुल वजन 216 किलोग्राम है। बाइक में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट की बात करें तो इसमें Bosch का इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) यूनिट दिया गया है जो की कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ काम करता है।

कावासाकी Ninja H2R भारत में हुई लाॅन्च, जानें बाइक की खासियतें

नई कावासाकी Ninja H2R 998cc का इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 14,000 rpm पर 305.7 bhp की पॉवर और 12,500 rpm पर 165Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में दिए गए सुपरचार्जर के इस्तेमाल से पॉवर को 321.8 Bhpतक बढ़ाया जा सकता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नई Ninja H2R के साथ स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Kawasaki Ninja H2R launched in India price, features, specifications. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 5, 2021, 10:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X