नई कावासाकी निंजा 650 हुई लाॅन्च, कीमत 6.61 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

कावासाकी ने भारत में 2022 कावासाकी निंजा 650 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 6.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की गई है। नई कावासाकी निंजा 650 को दो नए रंग विकल्पों - पर्ल रोबोटिक व्हाइट और लाइम ग्रीन में पेश किया गया है। नए निंजा 650 मॉडल की कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले 7,000 रुपये अधिक है।

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लाॅन्च, कीमत 6.61 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कावासाकी निंजा 650 की डिलीवरी इस साल सितंबर महीने से शुरू हो सकती है। मिडिलवेट निंजा अभी भी सबसे संतुलित एंट्री-लेवल सुपरबाइक्स में से एक है और उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं जो 650 सीसी रेंज में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं।

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लाॅन्च, कीमत 6.61 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

डिजाइन और फीचर्स

अपडेटेड निंजा 650 का फ्रंट लुक पुराने मॉडल से अलग है। बाइक का रिडिजाइन्ड फ्रंट एंड हाल में आई कंपनी की Ninja 400, ZX-6R और Versys 1000 बाइक्स जैसा है। लॉन्गर नोज के साथ फ्रंट में नई ट्विन-एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। बाइक की विंडशील्ड और साइड फेयरिंग में भी थोड़ा बदलाव हुआ है, जिससे निंजा 650 अब पहले की तुलना में ज्यादा शार्प दिखती है।

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लाॅन्च, कीमत 6.61 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

नई निंजा 650 की रियर डिजाइन में भी कुछ चेंज हुए हैं, जिनमें चौड़ी-मोटी पिल्यन सीट और शार्प टेल सेक्शन के साथ रिवाइज्ड टेललाइट शामिल हैं। बाइक में सामने के टर्न इंडिकेटर को फेयरिंग पर लगाया गया है जो इसे शानदार लुक दे रहा है।

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लाॅन्च, कीमत 6.61 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

फीचर्स की बात की जाए तो, इस बाइक में 4.3-इंच का फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ फीचर भी दिया गया है। बाइक के साथ आने वाली Rideology App के जरिये स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम में राइडर को माइलेज, राइड कंडीशन, इंजन टेम्प्रेचर, एसएमएस और कॉल अलर्ट समेत कई जानकारियां मिलेंगी।

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लाॅन्च, कीमत 6.61 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

नई निंजा 650 में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ सामने डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है।

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लाॅन्च, कीमत 6.61 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स

इंजन

नई कावासाकी निंजा 650 में 649 cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जिसे Z650 स्ट्रीटफाइटर से लिया गया है। यह इंजन 66 बीएचपी की पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। बाइक का कुल वजन 196 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15-लीटर की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New kawasaki ninja 650 launched price features engine specifications details
Story first published: Wednesday, August 11, 2021, 15:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X