New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

जावा 42 को भारत में लाये जाने के बाद इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन इसे लाये गये करीब दो साल ह चुके हैं ऐसे में कंपनी इसे नए अवतार में लाने की तैयारी में हैं। हाल ही में नई जावा 42 को भारत में टेस्ट करते देखा गया है।

New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

जावा मोटरसाइकिल ने भारत में 50,000 मोटरसाइकिलों की बिक्री कर ली है, कंपनी ने बीते नवंबर कोइस बात की जानकारी दी है। कंपनी को शुरू में वेटिंग पीरियड की वजह से दिक्कतें आ रही थी लेकिन शायद वह समस्या सुलझ चुकी है जिस वजह से इस दिवाली कंपनी तुरंत डिलीवरी का आश्वासन दे रही थी।

New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

अब इन लोकप्रिय मॉडलों में और भी विकल्प लाने के लिए कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है। जावा 42 में सबसे बड़ा बदलाव यह देखा गया है कि इसमें अलॉय व्हील लगाया गया था जबकि वर्तमान मॉडल में वायर स्पोक व्हील दिए गये हैं। ऐसे में बाइक में ट्यूबलेस टायर भी मिल सकते है।

New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

बाइक के पूरे डिजाईन में तो कोई बड़े बदलाव देखनें को नहीं मिलते हैं लेकिन फ्रंट व रियर सस्पेंसन पर, हेडलाइट व एग्जॉस्ट के आसपास दिए गये ट्रिम की जगह पर ब्लैक आउट थीम दिया गया है। साथ ही सीट की स्टिचिंग भी अलग लगती है और इसमें ग्रैब रेल व फ्लाईस्क्रीन दिया गया है।

New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

हालांकि इन्हें स्टैण्डर्ड रूप से दिया जाएगा या एक्सेसरीज के रूप में लाया जाएगा, यह देखनें की बात होगी। इसके लुक व स्टाइल में वैसे तो बहुत बड़े बदलाव नहीं हुए है, उसी तरह इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किये जाने की संभावना नहीं है, इसमें वर्तमान बीएस6 इंजन दिया जा सकता है।

New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

यह एक 293 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 26 बीएचपी का पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। देखनें में यह मॉडल प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तरफ लगती है, ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे बाजार में जल्द ही उतारा जा सकता है।

New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

कंपनी ने इन बदलावों की अभी पुष्टि नहीं की है, ना ही अपने से अपडेट की कोई जानकारी साझा की है, ऐसे में यह अलॉय व्हील व अन्य बदलाव लाये जायेंगे या नहीं, अब देखनें वाली बात होगी। आने वाले दिनों में इस बाइक की अधिक जानकारी सामने आ सकती है।

New Jawa Forty Two Spied: नई जावा 42, अलॉय व्हील व नए अवतार में आई नजर, देखें

वर्तमान में जावा 42 के सिंगल एबीएस मॉडल को 1.65 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं डुअल चैनल एबीएस की कीमत 1.74 लाख रुपये रखी गयी है। नए मॉडल की कीमत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।

Source: AUTOCAR India

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Jawa Forty Two Spied Testing With Minor Changes. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 10:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X