Indian Motorcycles: कंपनी ला रही है Chief और FTR रेंज की BS6 बाइक्स, जानिए फीचर्स और कीमत

इंडियन मोटरसाइकिल भारत में अपनी बाइक को अपडेट कर रही है। कंपनी ने 2020 के अंत में बाइक्स की नई रेंज को लाने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि नई BS6 बाइक रेंज को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपनी Chief और FTR लाइनअप में BS6 मॉडल की बाइक को लाने की तैयारी कर रही है।

Indian Motorcycles: कंपनी ला रही है Chief और FTR रेंज की BS6 बाइक्स, जानिए फीचर्स और कीमत

2021 इंडियन चीफ लाइनअप की बुकिंग हुई शुरू

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई इंडियन चीफ लाइनअप के 6 बाइक बिक रहे हैं। जिसमें से भारत में 3 मॉडलों को लाया जाएगा। कंपनी ने नई चीफ बाइक्स की बुकिंग आधिकारिक डीलरशिप पर शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए 3 लाख रुपये की अग्रिम राशि ली जा रही है। कंपनी ने बताया है कि नई चीफ में चीफ डार्क हॉर्स, चीफ बाॅबर डार्क हॉर्स और सुपर चीफ लिमिटेड को लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडलों में डिजाइन और फीचर के साथ कई तरह के तकनीकी अपडेट भी किए गए हैं।

Indian Motorcycles: कंपनी ला रही है Chief और FTR रेंज की BS6 बाइक्स, जानिए फीचर्स और कीमत

नई चीफ रेंज की कीमत 20.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होगी। तीनों बाइक में इंडियन के पॉवरफुल थंडरस्ट्रोक116 इंजन लगाया गया है। कंपनी नई बाइक रेंज को सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, कम्फर्ट और क्वालिटी के साथ लाएगी। नई बाइक्स के साथ नए ओरिजिनल एक्सेसरीज भी उपलब्ध किये जाएंगे जिससे ग्राहक का बाइक के साथ राइड एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा।

Indian Motorcycles: कंपनी ला रही है Chief और FTR रेंज की BS6 बाइक्स, जानिए फीचर्स और कीमत

इंडियन FTR रेंज

इंडियन FTR कंपनी की मॉडर्न लुक वाली नेकेड बाइक रेंज है। इस बाइक रेंज को कंपनी ने अपनी सबसे आधुनिक और लेटेस्ट बाइक्स में शामिल किया है। इंडियन FTR में ब्रेम्बो ब्रेक, पूरी तरह होने वाले एडजस्टिब्ल शैस सस्पेंशन, मैटजेलर स्पोर्टेक के टायर और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। कंपनी ने नई FTR बाइक्स में 18 / 19 इंच के टायर को बंद कर दिया है।

Indian Motorcycles: कंपनी ला रही है Chief और FTR रेंज की BS6 बाइक्स, जानिए फीचर्स और कीमत

इस बाइक रेंज में 4.3 इंच का टीएफटी स्क्रीन, तीन राइड मोड, IMU आधारित इलेक्ट्रॉनिक फंक्शन और अकरापोविक एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। भारत में नई FTR बाइक 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध की जाएगी।

Indian Motorcycles: कंपनी ला रही है Chief और FTR रेंज की BS6 बाइक्स, जानिए फीचर्स और कीमत

इंजन की बात करें तो नई FTR बाइक में स्काउट V-ट्विन 1,203cc इंजन लगाया गया है जो 123 Bhp पॉवर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इस बाइक के स्टैंडर्ड वैरिएंट को 15 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया जा सकता है।

Indian Motorcycles: कंपनी ला रही है Chief और FTR रेंज की BS6 बाइक्स, जानिए फीचर्स और कीमत

इंडियन मोटरसाइकिल ने पूरे किये 100 साल

इंडियन मोटरसाइकिल ने 2021 में अपने उत्पादन के 100 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी कुछ स्पेशल एडिशन बाइक भी ला सकती है। भारत में इंडियन मोटरसाइकिल की मुख्य प्रतिद्वंदी ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रायम्फ (Triumph) है। नई इंडियन बाइक रेंज के लॉन्च के बाद यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सबसे पुरानी अमेरिकी बाइक कंपनी भारत में मौजूद क्रूजर बाइक कंपनियों का कैसे सामना करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Indian Chief and FTR range bikes scheduled to launch in India on August details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 31, 2021, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X