Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाकिल हमेशा ही अपने वाहनों को लेकर कुछ नया करने की कोशिश करती है। इसी के चलते कंपनी नए-नए नामों को पेटेंट कराती है। हालांकि इनमें से कई ऐसे नाम भी हैं, जो असल में इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

पिछले कई सालों से इस बारे में जानकारी सामने आती रही है कि जापानी ऑटो कंपनी भारतीय बाजार में अपनी बाइक होंडा ग्रोम को लॉन्च करेगी, लेकिन इसके बारे में अभी भी कंपनी की ओर से कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

कुछ साल पहले होंडा ने ग्रोन का ट्रेडमार्क भारत में दायर किया था, लेकिन बाद में कंपनी ने अपनी एक स्कूटर स्टाइल वाली बाइक लॉन्च की थी, जिसका नाम होंडा नवी रखा गया था। कंपनी ने एक बार फिर भारत में ग्रोम के लिए एक पेटेंट दायर किया है।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

हाल ही में इस स्कूटर-स्टाइल बाइक का एक पेटेंट दस्तावेज सामने आया है। हालांकि होंडा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि यह पेटेंट हुई नई होंडा ग्रोम भी सड़कों पर नजर नहीं आएगी।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

हालांकि भारत में होंडा की नवी मॉनीकर को दोबारा उतारने की थोड़ी संभावनाएं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि होंडा नवी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में भारत में पेश किया गया था और इसकी विचित्र डिजाइन ने काफी लोगों को आकर्षित किया था।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

हालांकि इसकी बेहद कम बिक्री और सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते होंडा ने बीते साल की शुरुआत में अपनी होंडा नवी को भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार से बाहर कर दिया। लेकिन इसके बाद भी होंडा नवी का उत्पादन भारत में ही हो रहा है।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

होंडा विदेशी बाजारों के लिए भारत में ही बनी होंडा नवी का निर्यात कर रही है। नवी के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर-स्टाइल बाइक में 110 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया था, जो कि होंडा की एक्टिवा से लिया गया था।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

होंडा एक्टिवा का यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.8 बीएचपी की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 8.96 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया था।

Honda Grom 125cc Patent For India: होंडा ने ग्रोम 125 सीसी को भारत में कराया पेटेंट, जानें

हालांकि कंपनी ने ग्रोम के 125 सीसी को पेटेंट कराया है, जिससे माना जा रहा है कि इसमें 125 सीसी इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 10.3 एनएम का टॉर्क देता है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda Grom 125 Bike India Patent Images Leaked Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 15, 2021, 13:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X