होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

जनवरी 2021 में होंडा ने वैश्विक स्तर पर अपडेटेड गोल्ड विंग का खुलासा किया। अब, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्द ही भारत में अपडेटेड Gold Wing मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, HMSI ने अपने 'बिगविंग' सोशल मीडिया हैंडल पर नई मोटरसाइकिल को टीज किया है।

होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

बिगविंग होंडा की डीलरशिप की श्रृंखला है जो ब्रांड की प्रीमियम मोटरसाइकिलों की पूर्ति करती है। होंडा की प्रमुख क्रूजर मोटरसाइकिल, 2021 गोल्ड विंग को चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया था और इसे राइडर और पिलर कम्फर्ट के लिए भी अपडेट मिला था।

होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

होंडा पहले से ही वैश्विक बाजार में नई Gold Wing की बिक्री कर रही है। नई गोल्ड विंग में पहले के तरह ही 1,833 सीसी, लिक्विड-कूल्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया गया है जो 5,500 आरपीएम पर 125 Bhp पॉवर और 4,500 पर 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

गोल्ड विंग इलेक्ट्रिक रिवर्स गियर के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या रिवर्स गियर के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक डुअल-क्लच गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है। नई क्रूजर मोटरसाइकिल में चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं जो स्पोर्ट, रेन, टूर और इको हैं।

होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

अपडेट की बात करें तो, नई होंडा गोल्ड विंग में पहले से बेहतर स्पीकर दिया गया है, साथ ही पिलियन के लिए ज्यादा कम्फर्ट दिया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल अब एक नए, रंग पर्ल डीप मड ग्रे में उपलब्ध है। वहीं, टॉप वेरिएंट में गोल्ड विंग टूर मॉडल को गनमेटल ब्लैक मेटैलिक और कैंडी अर्देंट रेड में उपलब्ध किया गया है।

होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

गोल्ड विंग टूर में ऐप्पल कारप्ले के साथ-साथ एंड्रॉइड ऑटो भी मिलता है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली 2021 होंडा गोल्ड विंग का कर्ब वेट 366 किलोग्राम है, जबकि डीसीटी वेरिएंट का कर्ब वेट 367 किलोग्राम है।

होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

2021 होंडा गोल्ड विंग टूर में स्टोरेज कैपेसिटी को भी बढ़ाया गया है। इस मॉडल में 11 लीटर की वृद्धि के साथ स्टोरेज स्पेस को 121 लीटर तक बढ़ा दिया गया है। नई बाइक में पिलर बैकरेस्ट को भी संशोधित किया गया है। टूर संस्करण की सीटों में थोड़ा अधिक प्रीमियम दिखने वाला सिंथेटिक लेदर कवर भी मिलता है। बाइक में 45 वाट का स्पीकर लगाया गया है, जिसके साथ ऑटोमेटिक वॉल्यूम एडजस्टमेंट फीचर मिलता है।

होंडा ने नई Gold Wing का टीजर किया जारी, जल्द होगी भारत में लाॅन्च

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में नई Gold Wing को भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में गोल्ड विंग के बीएस4 वेरिएंट की कीमत 28.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, अपडेटेड बीएस6 मॉडल इससे कुछ महंगी हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda Gold Wing teased in India launch soon. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 11, 2021, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X