2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

होंडा सीबी500एक्स को हाल ही में लाया गया था, इस बाइक को कंपनी ने भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जा रहा है। होंडा सीबी500एक्स के पहले यूनिट्स डीलरशिप में पहुंचने शुरू हो गये हैं और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो सकती है। होंडा सीबी500एक्स को कंपनी के बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा रहा है।

2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

बात करें होंडा सीबी500 एक्स की तो इस बाइक में 500 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 43 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह बाइक केटीएम 390 एडवेंचर और कावासाकी वर्सेज 650 को कड़ी टक्कर दे सकती है।

2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

इस बाइक का डिजाइन अफ्रीका ट्विन के जैसा ही एग्रेसिव है। होंडा सीबी500 एक्स में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल लाइट, डुअल-चैनल एबीएस और फुल डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। बाइक में डुअल ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल, कन्ज़प्शन गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

इस बाइक में डायमंड कट स्टील ट्यूबफ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो बाइक को बेहतर हैंडलिंग और मजबूती प्रदान करता है। बाइक में 181 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है साथ ही आगे 41 मिमी फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। पीछे प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन दिया गया है जिसे 9-स्टेज में एडजस्ट किया जा सकता है।

2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

हर तरह के सतह पर आसानी से चलाने के लिए बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर कास्ट एल्युमीनियम मल्टी-स्पोक रिम दिया गया है। बाइक में टूरिंग और डेली राइडिंग को ध्यान में रखते हुए कम्फर्टेबल सीट का इस्तेमाल किया गया है।

2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

इस बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर दिया गया है जो अचानक से बाइक के रुकने पर हैजर्ड लाइट को ऑन कर देता है और पीछे से आ रहे वाहनों को सावधान होने का सिग्ना मिल जाता है। बाइक में नेगेटिव डिस्प्ले एलसीडी लगाया गया है जो अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करता है साथ ही गियर पोजीशन, इंजन टेम्प्रेचर, एबीएस जैसी सूचनाओं को भी दिखता है।

2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

बाइक में आगे 310 मिमी और पीछे 240 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक लगाया गया है। होंडा सीबी500एक्स में डुअल चैनल एबीएस दिया गया है जिससे इसका ब्रेकिंग परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच भी दिया गया है।

2021 Honda CB500X Reaches Dealership: होंडा सीबी500एक्स की पहली यूनिट्स पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

यह बाइक ग्रैंड प्रिक्स रेड और गनपाउडर ब्लैक मटैलिक रंग में उपलब्ध की जाएगी। इस बाइक को 6,87,386 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा जाएगा। नए अपडेट की बात करें तो कंपनी ने आज से अपने सभी प्लांट्स बंद कर दिए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Honda CB500X Reaches Dealership, Delivery Starts Soon. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 1, 2021, 10:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X